इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिये नए युग की शुरुआत
Udaipur. पेसिफिक विश्वंविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में आज एक नये युग की शुरुआत हुई जब इटली से आयात इलेक्ट्रीक ओपन लेब का शुभारम्भ पेसिफिक पोलिटेक्निक कॉलेज में किया गया।
विश्वविद्यालय के सेक्रेट्री राहुल अग्रवाल ने बताया कि यह मशीन पूरे राजस्थान में सिर्फ पेसिफिक में उपलब्ध है जो अपने आप में एक सम्पूर्ण सयंत्र का कार्य करती है तथा यह डायरेक्ट तथा अल्टरनेटिंग दोनों करंट पर कार्य करती है। ए.सी. मशीन में 24 स्लॉट्स तथा 6 विंडिंग्स लगे हुए हैं। इसके साथ 21 स्लॉट्स की डबल विंडिंग्स भी लगी हुई है।
डी. सी. मशीन में 2 पोल्स तथा 2 इंटरपोल सहित 20 स्लॉफट्स की मोटर लगी हुई है। इस highly ऑटोमेटिक मशीन पर मैग्नेसटिक फील्ड्, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंडक्शन, डी. सी. मोटर, डी. सी. जनरेटर, इंडक्शंन मोटर अल्टरनेटर सहित करीब 24 प्रेक्टिकल किए जाएंगे। इस मशीन की खासियत इसकी पोर्टेबलिटी है। इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। विशेषकर उन स्कूली छात्रों जिनका रुझान इन्जीनियरिंग शिक्षा की तरफ है उनके लिये यह एक वरदान है जिसमें वे सारे प्रयोग स्वयं करके देख सकते है जो अब तक सिर्फ किताबों में पढ़े गये थे।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने बताया कि इस मशीन के प्रयोग से उन क्षेत्र में विद्यार्थी विशेष योग्यता दर्ज कर सकेंगे जिनसे उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्ष में इस मशीन के प्रयोग को विभिन्न विद्यालयों में ले जाकर सिखाया जायेगा। इस हेतु जो विद्यालय अपने यहॉं पर इसका प्रदर्शन देखना चाहते हैं, वे विश्व।विद्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। विश्वेविद्यालय के इन्जीनियरिंग संकाय के लिये यह मशीन एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।