उदयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रोपर्टी डीलर से रिश्वत लेते एक आयकर निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया. आयकर निरीक्षक ने डीलर से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.
ब्यूरो के एएसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि बेदला निवासी मुकेश सोनी प्रोपर्टी डीलर है. कुछ दिन पूर्व झुंझनू निवासी हाल आयकर निरीक्षक महेश ढाका ने शिकायतें आने का हवाला देकर सभी दस्तावेज लेकर मुकेश को ऑफिस बुलाया. मुकेश वहां सभी दस्तावेज लेकर पहुंचा जिसमें आयकर दिया हुआ था. इसके बावजूद ढाका ने उसे काफी अनियमितताएं बरतने की बात कहकर धमकाया और पांच लाख रुपये मांगे.
इस पर महेश ने अपने एक परिचित आयकर कर्मी को कहा. उसने मध्यस्थता करते हुए ढाई लाख में मामला सुलटाया. महेश ने अपने स्तर पर कारवाई करते हुए ब्यूरो ऑफिस में शिकायत की. इसका सत्यापन करने के बाद पैसे लेने महेश ने आरोपी को भूपालपुरा स्थित भंडारी बाल चिकित्सालय बुलवाया. मंगलवार शाम आरोपी कार में आया. महेश उसके पास ९० हज़ार लेकर गया. बताया गया कि महेश से पैसे लेने के बाद ढाका ने कहा कि मस्त रह. अब तुझे कोई तंग नहीं करेगा. आरोपी के पैसे लेते ही उसने टीम को इशारा कर दिया और ब्यूरो टीम ने उसे वहीँ धर दबोचा. वहां से ऑफिस लाकर हाथ धुलवाए तो रंग निकल आया.