उदयपुर में आज रैली निकालकर करेंगे प्रदर्शन
Udaipur. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया के खिलाफ सोहराबुद्दीन मामले में सीबीआई द्वारा चार्जशीट पेश करने के विरोध में भाजपा ने 18 मई को राजस्था न बंद का आह्वान किया है। इसके तहत गुरुवार दोपहर 3 बजे टाउनहॉल से रैली निकालकर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार 18 मई को प्रदेश बंद का आहृवान किया गया है। इसकी तैयारियों के लिए प्रदेश उपाध्ययक्ष अरूण चतुर्वेदी गुरुवार को उदयपुर पहुंचेंगे। शाम 5 बजे पार्टी कार्यालय में संभागीय बैठक होगी।
अग्रवाल ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष कटारिया को सोहराबुद्धीन एनकाउण्टर के 6 वर्ष पुराने मामले में राजनीतिक षडयंत्र रचा है जिसका राष्ट्रीय से प्रदेश व जिला स्तर तक विरोध किया गया है। भाजपा शहर जिला उदयपुर की आयोजित कोर कमेटी के बैठक में सर्वसम्मति से विरोध करने का निर्णय किया गया। इसके तहत 16 मई को भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात जिला के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ अपने मण्डलों, मोर्चो और प्रकोष्ठों व पार्टी के सभी पार्षद एवं जनप्रतिनिधि टाऊनहॉल से रैली के रूप में दोपहर 3 बजे बापू बाजार, सूरजपोल, झीणीरेत, मुखर्जी चौक, बड़ा बाजार, मोचीवाड़ा, मण्डी की नाल, देहलीगेट होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर जंगी प्रदर्शन करेंगे। बैठक में शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, महापौर रजनी डांगी, प्रदेश प्रतिनिधि प्रमोद सामर, मांगीलाल जोशी, पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि किरण जैन, कुन्तीलाल जैन, महामंत्री लोकेश द्विवेदी, चन्द्रसिंह कोठारी, मोतीलाल डांगी आदि उपस्थित थे।