उदयपुर udaipur. दीपावली मेला 2011 में आयोजित लिटिल चैंप व दीवाना ग्रुप नाईट में लिटिल चैंप हेमंत बृजवासी, छोटे उस्ताद की मानसी भारद्वाज व दीवाना ग्रुप ने देर रात तक समा बांधे रखा। खचाखर भरे पांडाल में नन्हे कलाकारों ने एक से एक शानदार प्रस्तुतियां देकर शहरवासियों को झुमने पर मजबूर कर दिया। स्टेज पर दीवाना ग्रुप के आते ही हर और से सीटियां व तालियों की गूज सुनाई दे रही थी. कार्यक्रम का आगाज अतिथियों व सभापति रजनी डांगी, उपसभापति महेंद्रसिंह शेखावत, आयुक्त दिनेश कोठारी व अन्य पार्षदों ने राम दरबार में दीप प्रज्जवलन कर किया.
सांस्कृतिक संध्या का आगाज दीवाना ग्रुप ने संस्कृत में गणपति वंदना सुना सबको दीवाना बना दिया। प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि सोनी टीवी पर प्रसारित एक्स फैक्टर का दीवाना ग्रुप में उदयपुर के शाहनवाज, अशोक गंधर्व व आसीफ, चित्तौड़ के अहसान, रतलाम के मोहम्मद रफीक, जावरा के महबुब खान, आगरा मालवा के हनीफ अंसारी शामिल है।
दीवाना ग्रुप की शानदार प्रस्तुति के बाद ग्रुप ने जोधा अकबर फिल्म का ख्वाजा मेरे ख्वाजा… सुनाया तो हर एक के पांव थिरकने लग गए। ग्रुप ने नूसरत फतह अली खान का आफरीन आफरीन…, परदेस फिल्म का ये दिल दिवाना…, लंदन ड्रिम्स का रोक सोंग बरसो यारो बरसो रे…, तीस मार खां फिल्म का वल्ला रे वल्ला…, दिल चाहता है फिल्म का कोई कहे कहता रहे कितना भी हमको दिवाना…, लगान फिल्म का सुन मितवा…, प्यार किया तो डरना क्या फिल्म का तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है…, अंजाना अंजानी फिल्म का तू ना जाने आसपास खुदा…, दबंग का हमका पीनी है पीनी है पी नी है…, बंटी और बबली का धडक़ धडक़ धुंआ उडाए रे… सुनाकर माहौल को बांध दिया.
वाईस ऑफ इंडिया छोटे उस्ताद के टॉप-9, चक दे बच्चे के टॉप 4 व उस्तादों के उस्ताद सेमीफाईनल तक पहुंची मानसी भारद्वाज ने जैसे ही स्टेज पर पहुंच कर शान फिल्म का प्यार करने वाले प्यार करते है शान से…, गाया तो पूरे पांडाल में युवक युवतियां झुमने लग गई। शानदार प्रस्तुति के बाद मानसी ने जब एलबम का दमादम मस्त कलंदर… पर थिरकने पर मजबूर किया तो दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है… गाने तो लोगों ने तालियों की गूंज व सीटियों से पांडाल को गुंजायमान कर दिया। मानसी ने फिर जबा पे लागा लागा नमक तेरे इश्क दा… सुना शहरवासियों का दिल जीत लिया। मानसी की इस प्रस्तुति के बाद जोधपुर से आए मंच संचालक अरूणसिंह चौहान ने अपनी मिमिक्री से लोगों को गुदगुदाया। उन्होंने अपने अनूठे अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया।
ग्रेट इंडिया लाफ्ट शो पार्ट 3 के सेमिफाइनलिस्ट दीपक सैनी ने अपनी पैरोडी, मिमिक्री व स्डैंड कामेडी से लोगों का मनोरंजन किया।
सारेगामा लिटिल चैंपियन के हेमंत ब्रजवासी ने सबसे पहले स्टेज पर आकर बांके बिहारी लाल की जय का जयकारा लगाया। जयकारे के बाद तो जैस मथुरा का जादू ही यहां चल गया हो। उन्होंने दोस्ताना फिल्म मां दा लाडला बिगड गया… गीत जब गाया तो पांडाल में मौजूद युवकों के पांव ही थिरकने लग गए। मस्ती में झूलते लोगों ने गीत और संगीत का भरपूर लुत्फ उठाया। इसके बाद तो उन्होंने एक से एक शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। सा रे गा मा पा लिटिल चैंप 2009 के विजेता हेमंत ब्रजवासी ने अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत लिया उन्होंने डॉन का ‘खाईके पान बनारस वाला…, दलेर मेहंदी का गाना मैं दर्दी रब रब कर दी…, ओम शांति ओम का ‘दर्द ए डिस्को…, लव आजकल का आहुन आहुन…, कमीने का ढन टे नन…, बॉडीगार्ड का तेरी मेरी प्रेम कहानी…, राज-2 का सोनियो ओ सोनियो, तु देदे मेरा साथ…, नूसरत फतह अली खां का इश्क दा चरखा…, रेडी फिल्म का मैं करू तो साला करेक्टर ढीला है… आदि गाने गए.
कवि सम्मेलन पर सम्मान : मेला संयोजक धनपाल स्वामी ने बताया कि स्थानीय प्रतिभा नाईट को सफल बनाने के लिए 15 दिन पूर्व से मेहनत कर प्रतिभागियों का चयन करने वाले निर्णायक ओम कुमावत, डा. रितु भटनागर, डा. पामिला, मोसिन खान, विजयलक्ष्मी आमेटा, माधुरी तलेसरा व श्री नागदा का 21 अक्टूबर को कवि सम्मेलन के मौके पर सम्मान किया जाएगा।
गुरुवार को लाफ्टर : सांस्कृतिक समिति संयोजक धनपाल स्वामी ने बताया कि गुरूवार 20 अक्टूबर को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (वेदांता ग्रुप) द्वारा प्रायोजित लाफ्टर शो के कृष्णा, सुदेश व राजीव निगम उदयपुर शहर की जनता को गुदगुदाएंग।
udaipurnews