कांग्रेस संदेश यात्रा में लेंगे हिस्सा
Udaipur. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सासंद अरूण यादव 21 मई, मंगलवार प्रातः 5.25 बजे हवाई जहाज द्वारा दिल्ली से प्रस्थान कर प्रातः 7.20 बजे उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप हवाई हड्डे पहुंचेंगे।
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि यादव 21 एवं 22 मई उदयपुर संभाग में कांग्रेस संदेश यात्रा के तहत आयोजित विभिन्न जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। यादव 22 मई बुधवार को रात्रि 10.20 बजे रेलमार्ग द्वारा जयपुर प्रस्थान करेंगे।
शर्मा ने बताया कि संदेश यात्रा 21 मई, मंगलवार को प्रातः 9.30 बजे सलूम्बर से (वाया लसाड़िया) प्रस्थान कर दोपहर 11.00 बजे धरियावद पहुँचेगी जहाँ पर जनसभा का आयोजन किया जाएगा। अपरान्ह 3.00 बजे धरियावद से प्रस्थान कर सांय 4.00 बजे घाटोल पहुँचेगी जहाँ पर जनसभा का आयोजन किया जाएगा। सायं 6.00 बजे घाटोल से प्रस्थान कर सायं 7.00 बजे प्रतापगढ़ पहुँचेगी। जहाँ पर जनसभा का आयोजन किया जाएगा। संदेश यात्रा का रात्रि विश्राम प्रतापगढ़ में होगा। शर्मा ने बताया कि 22 मई, बुधवार को प्रातः 9.00 बजे प्रतापगढ़ से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बड़ी सादड़ी पहुँचेगीं जहाँ पर जनसभा का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे बड़ी सादड़ी से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे निम्बाहेड़ा पहुँचेगीं जहाँ जनसभा का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संदेश यात्रा के दौरान विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी करेगें।