केन्द्रीय मंत्री पायलट पहुंचे उदयपुर
udaipur. केन्द्रीय कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि यूपीए ने देश को 9 साल तक स्थिर सरकार दी है। खाद्य सुरक्षा बिल को भाजपा के विरोध के बावजूद कांग्रेस पास करवाएगी और गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराएगी। वे यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
उन्होंंने कहा कि सीएसआर बिल को यूपीए ने संसद में लाकर पारित कराया। राज्य सभा में भी आगामी सत्र में इसे पारित कर कानून बना दिया जाएगा। एक निश्चित सीमा से ज्यातदा टर्नओवर वाली कंपनियों को अपने शुद्ध लाभ का दो प्रतिशत सीएसआर पर खर्च करना होगा। गुर्जर समाज को आरक्षण पर उन्होंोने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 5 प्रतिशत आरक्षण कर विशेष पैकेज बनाकर इसे लागू कर दिया लेकिन हाईकोर्ट ने उस पर रोक लगा रखी है। इस पर राजनीति का कोई मतलब नहीं है। जल्दक ही समाज के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।
इससे पहले सुबह विमान से महाराणा प्रताप अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे, जहां कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पायलट हवाई अड्डे से सर्किट हाउस पहुंचे। जहां से चितौडग़ढ़ सांसद डॉ. गिरिजा व्यास के दैत्यमगरी स्थित आवास पहुंचकर जलपान ग्रहण किया। वे डॉ. व्यास के साथ चित्तौड़ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर गए। देहात जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश सुथार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पायलट का माला एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर प्रवक्ता टीटू सुथार, सत्यनारायण मेनारिया, भुवनेश व्यास, चौथमल टांक, पुष्कर सुथार, विष्णु प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।