माइक्रोसोफ्ट कम्पनी की कथित दमनकारी नीति का विरोध
Udaipur. माइक्रोसोफ्ट की कथित गैर जिम्मेदाराना एंव दमनकारी नीति के विरोध में सम्पूर्ण राजस्थान के 10 हजार से अधिक कम्प्यूटर टे्रडर्स एंव ऑपरेटर्स कल 25 मई को अपना करोबार बंद रखेंगे।
उदयपुर कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के पवन कोठारी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से माइक्रोसोफ्ट कम्पनी ने अपनी कार्यप्रणाली में अपना एकाधिकार मानते हुए राजस्थान के समस्त क्षेत्र के व्यापारियों को परेशान कर उनका शोषण कर रही है। इसके तहत कम्पनी द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दे कर आम उपभोक्ताओं को 5 से लेकर 25 हजार रुपए तक माइक्रोसोफ्टवेयर बेचने के लिए बाध्य कर रही है। हाल ही में कम्पनी की ओर से जयपुर के एक प्रतिष्ठित कम्प्यूटर व्यवसायी के यहंा पुलिस कार्यवाही करवायी। इस कारण राज्य के समस्त व्यापारी वर्ग ने 21 मई को अपना व्यापार बंद रखा था। माइक्रोसोफ्ट एक ओर से राज्य सरकार से अनुबंध करके वही सोफ्टवेयर शैक्षणिक गतिविधयेां के लिए 500-500 रूपयें में उपलब्ध करा रही है और वे ही सोफ्टवेयर आमजन को बेचने के लिए 20 से 25 हजार रूपयें में बेचने के लिए व्यापारी वर्ग को बाध्य कर रही है।
कोठारी ने बताया कि राज्य के दस हजार कम्प्यूटर व्यवसायी अपनी जिम्मेदारी मानते हुए राजस्थान सरकार की ई-गवर्नेन्स एंव अन्य गैर सरकारी संस्थाओं को नियमित रूप से सेवाएं दे रहे है। इस बंद से कम्प्यूटर व्यवसायी आमजन एवं राज्य सरकार का ध्यान लाईनक्स एंव ओपन सोर्स को बढ़ावा देने एंव माइक्रोसोफ्ट की बर्बरतापूर्ण कार्यवाही की ओर ध्यान खीचनें के लिए कर रहे है। इससे राज्य सरकार व आमजन को अरबों रूपयों का लाभ होगा।