बंद रहेगा सैलानियों का प्रवेश
Udaipur. जिले के अभयारण्यों में वैशाखी पूर्णिमा पर शनिवार सुबह से वन्यजीव गणना शुरू हो गई। गणना के चलते शनिवार को सैलानियों का प्रवेश बंद रहा। रविवार को भी पर्यटकों का प्रवेश बिलकुल बंद रहेगा।
जानकारी के अनुसार udaipur के सज्जनगढ़ century में आठ वॉटर हॉल पर गणना की जा रही है। शनिवार सुबह चीतल, मोर, नेवले आदि की उपस्थिति दर्ज की गई। गणना के लिए हर प्वाइंट पर दो-दो लोग लगाए गए हैं। इस दौरान कर्मचारी व प्रकृति प्रेमी पेड़ों पर बनाई गई मचान, बिल्डिंग की छत व दीवारों के छेद में बैठकर गणना का कार्य कर रहे हैं। अभयारण्य में सांभर, रस्टी स्पोटेड केट, अजगर, कोबरा, वाइपर आदि के दर्ज होने की संभावना है।