सौ साल पूर्व के इतिहास का अवलोकन भगवत प्रकाश गैलेरी में
Udaipur. सिटी पैलेस म्यूजियम की दी भगवत प्रकाश गैलेरी में गुरुवार को मेवाड़ घराने से संबंधित सौ चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी का नाम ‘दी कैमरा एट उदयपुर, 1857-1957’ दिया गया है जिसमें मेवाड़ के महाराणाओं के विभिन्न ऐतिहासिक उत्सवों व कार्यक्रमों के फोटो हैं।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि गुरूवार शाम आयोजित एक समारोह में जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट विकास एस. भाले प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार से म्यूजियम के टिकिट में गैलेरी का भी अवलोकन किया जा सकेगा।
आऊवा ने बताया कि प्रदर्शनी में महाराणा फतहसिंह का मोर चौक में लगा दरबार, मोहल्ला दरबार में बिराजे मेवाड़ी शूरवीर, लालकिले पर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, महाराणा भगवतसिंह, संजय, राजीव एवं इंदिरा गांधी का 15 अगस्त 1956 को खींचा गया फोटो, शाही वेश में महाराणा सज्जनसिंह, रावत भगतसिंह बेदला, चित्तौड़ में 1881 में लगा महाराणा सज्जनसिंह का दरबार, 1890 में सिटी पैलेस में लगे दरबार में बैठे प्रिंस अल्बर्ट विक्टर एवं महाराणा फतहसिंह अपने परिवार के साथ, 1930 में महाराणा भूपालसिंह अपनी गाड़ी रॉल्स रॉयल्स में तथा मेवाड़ राज्य के सेना से संबंधित फोटो प्रदर्शनी में लगाए गए है। प्रदर्शनी में सजे चित्रों को अरविन्दसिंह मेवाड़ के शंभू निवास स्थित निजी संग्रहालय, पैलेस ऑर्गेनाइजेशन के मीडिया डिपार्टमेंट तथा पैलेस संग्रहालय के सहयोग से प्राप्त किया गया है। पैलेस में कुल 14 हजार फोटो के संग्रह में से चुनिन्दा सौ फोटोओं को इस प्रदर्शनी में संजोया गया है।