विदेशी छात्रों का दीक्षांत समारोह जुलाई में
Udaipur. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विदेशी छात्रों का दीक्षांत समारोह जुलाई में होगा। इससे तैयारियों को लेकर शीघ्र ही कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा। झाड़ोल में एसटीसी कॉलेज खोलने का भी निर्णय किया गया है। इसके अतिरिक्त डीन एवं डायरेक्टर को लेपटॉप दिए जाएंगे। यह निर्णय विवि की गुरुवार को हुई बोम बैठक में किए गए।
बोम बैठक का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह रहा कि विद्यापीठ झाड़ोल में एसटीसी कॉलेज खोलने जा रहा है। इसके लिए भूमि चयन और बजट का शीघ्र ही बंदोबस्त कर लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में एसटीसी कॉलेज होने से छात्र छात्राओं को खासी सहूलियत मिलेगी। बोम बैठक के सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस निर्णय को पारित किया है।
ये हुए महत्वपूर्ण निर्णय
कुपलति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि बोम बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया कि विवि की ईयर बुक बनाई जाएगी। जिसे विद्यापीठ की हर एक इकाई की जानकारियां होंगी। शोध कोष की स्थापना की जाएगी एवं रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए प्रयास होंगे। स्पोट्र्स बोर्ड के भवन को लेकर निर्णय लिया गया है कि इसका भवन प्रतापनगर परिसर में तैयार किया जाएगा। साथ ही केंद्रीय कोष की स्थापना की जाएगी। कर्नल टॉड के ऐतिहासिक भवन को मूल स्वरूप में लाया जाएगा। सेवानिवृत्त कार्यकर्ताओं को प्रिविलेज लीव का नकद भुगतान किया जाएगा। बैठक में कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, डॉ. बलवंत परिमल, भंवरलाल गुर्जर, प्रो. एनएस राव, डॉ. शशि चित्तौड़ा, डॉ. एमएस राणावत, डॉ. पीके पंजाबी, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. ललित पांडेय, सुभाष बोहरा, डॉ. लक्ष्मीनारायण नंदवाना तथा डॉ. हरीश शर्मा आदि उपस्थित थे।