1 जून को ‘टाउनहाल में होगी सातवीं वार्षिक श्याम भजन संध्या
Udaipur. श्री श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट द्वारा शनिवार को टाउन हॉल प्रांगण में सातवीं अखिल भारतीय श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जा रहा है। रात्रि 7.30 बजे स्वःप्रज्जवलित अखण्ड ज्योत, गणेश श्याम सालासर स्तुति, महाआरती से संध्या का आगाज होगा।
लेकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में ट्रस्ट अध्यक्ष के. के. गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि देश के ख्यातनाम भजन गायकों में सुरों के जादूगर कोलकाता के राजु मेहरा, आगरा के राजू बावरा, फतेहाबाद के नरेश नरसी, नई दिल्ली के मंच संचालक एवं गायक महावीर अग्रवाल बासु तथा जयपुर के निजाम भाई, बिन्दू भाई, आजम भाई आर्केस्ट्रा पार्टी एवं संगीतकारों के दल के साथ सैकड़ों भजनों की अमृत वर्षा करेंगे।
श्याम संध्या रीत अनुसार प्रारम्भ एवं समापन प्रथम पूज्य गणपति, खाटू-श्याम बाबा, महादेव एवं सालासर हनुमान की प्रार्थना-स्तुति एवं महाआरती से होगी। सभी गायक सामुहिक रूप से इसे अंजाम देंगे। प्रारम्भ एवं समापन अद्भुत, अलौकिक एवं अविस्मरणीय होगा। प्रभु के प्रिय भोजन सवामणी चूरमा, मक्खन, केसर दूध, खीर, पंचामृत, पान बीडा, खोपरा-नारीयल, सभी प्रकार के सूखे मेवे, ताजा मोसमी फल, छप्पन प्रकार के मिष्ठान एवं व्यंजनो का छप्पन-भोग महाप्रसाद दरबार में सजाया जायेगा। छप्पन महिलाएं एवं युवतियॉ केसरिया वेश में इन्हें अपने सिर पर धारण कर बाल-गोपालों की अगवाई में मोरपंखी की छाया में इन्हे प्रसाद कक्ष से श्याम दरबार में ढोल नगाडो के मध्य मनुवार सहित परोसेगी।
ट्रस्टियों की देखरेख में आगंतुकों के ललाट पर चन्दन कंकू एवं अक्षत का टीका लगाया जायेगा। श्याम सुन्दर गोयल की कोशिश होगी कि श्याम दरबार में सभी भक्त भी अनवरत अखण्ड ज्योत में घृत, पंचमेवा, मिष्ठान, फल-फ्रुट, श्रीफल, खोपरा, पान, ईलायची, छप्पन भोग, दिव्य पदार्थ, साकल्य की आहुतियॉ पदरा सके।
श्याम उपवनरूपी बनेगा भव्य मंच
मेवाड़ में अपनी तरह के प्रथम भव्य मंच की लम्बाई 80 फीट, चौडा़ई 40 फीट तथा ऊंचाई 61 फीट होगी। प्रथम मंजिल 12 फीट उंची होगी जिस पर अखण्ड ज्योत दरबार सजाया जायेगा। द्वितीय मंजिल 22 फीट ऊंची होगी, जहां श्याम दरबार के साथ चार अन्य मंदिर होंगे जिसमें दांयी ओर गणेश एवं हनुमानजी तथा बांयी ओर राधाकृष्ण एवं शिव-पार्वती बिराजमान होंगे। इनके समक्ष छप्पन भोग महाप्रसाद सजाया जायेगा। तृतीय मंजिल 31 फीट उपर होगी जहॉ पुनः 9 मन्दिर होंगे। बहुमंजिला इस मंच के शिखर पर 61 फीट उंचाई पर गणेश श्याम तथा हनुमान ध्वज पताकाए लहराएगी-फहराएगी।
श्याम दरबार में इस बार नितिन कसेरा के साथ दिल्ली श्याम दरबार से बाबा का शीश भव्य रूप से पधार रहा है। 1 जून सुबह भी उनकी पूजा-अर्चना के साथ आगवानी की जायेगी। दोपहर में प्रभु का शीश ढोल-नगाड़ों के साथ श्याम दरबार में स्थापित किया जायेगा। उनका रजत स्वर्णाभुषणों हीरे-मोती-माणिक्य आदि नवरत्नों से श्रृंगार किया जाएगा। दरबार में स्थापित अन्य मूर्तियां देश के प्रसिद्व श्याम कारिगरों द्वारा निर्मित कर विशेष वाहनों से यहां लाई जा रही हैं। प्रभु के दरबार के समक्ष, भजन गायको एवं उपस्थित भक्तजनो पर अनवरत-अविराम विद्युत चलित जेट फव्वारो द्वारा गुलाब की पंखुडियों एवं अनेक व्यक्तियों द्वारा स्प्रींकलर से रतलाम से लाये गये इत्र एवं सुगन्धित दिव्य पदार्थों की वर्षा की जाएगी। प्रसिद्ध श्याम संगीतकार निजाम भाई एण्ड पार्टी अपने कुशल आकेस्ट्रा एवं संगीत कलाकारो, तबला वादको एवं साजो सामान के साथ आ रहे है। ये संगीत की सुमुधर स्वर लहरियों पर गायको के साथ अदभुद संगम करेंगे वही अपनी क्वालीनुमा शैली की गायिकी के जलवे भी बिखेरेंगे। हजारो की तादाद में आने वाले भक्तो की सूविधा हेतु उनके लिए यहॉ पर अनेक श्याम रसोडे एवं भण्डारे में निशुल्क सब्जी-पुडी, पोहा, हलवा, चाय, छाछ, शीतल जल की महाप्रसादी की भी व्यवस्था की जा रही है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष के.के. गुप्ता, ट्रस्टी श्याम सुन्दर गोयल, एस.के. खेतान, कैलाश चन्द्र गर्ग, सुनिल बंसल, अशोक काबरा, सुरेश अग्रवाल, नरेश गुप्ता, राजेन्द्र भटनागर, राजेश गोयल, सुरेन्द्र अग्रवाल, श्याम भक्त नारायण अग्रवाल, शुभम गर्ग, सहित 40 से भी अधिक समिति अध्यक्षो एवं सैकडो श्याम भक्त सदस्यों के कारण ही यह विशाल आयोजन सम्भव हो पा रहा है। सम्पूर्ण भजन संध्या की विडियों रिकार्डिंग भी की जायेगी जिसे इच्छुक भक्त लागत मूल्य से प्राप्त कर सकेगा।