धूम्रपान निषेध दिवस पर हुए विविध आयोजन
Udaipur. विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर शुक्रवार को शहर में विविध आयोजन हुए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर रैली निकाली गई वहीं स्वयंसेवी संगठनों में लोगों ने नशा छोड़ने का संकल्प भी किया।
प्राधिकरण की ओर से निकाली गई रैली को जिला एवं सेशन न्यायाधीश रामचन्द्र सिंह झाला ने झंडी दिखाकर एमबी चिकित्सालय से रवाना किया गया। रैली चेतक सर्किल व कोर्ट चौराहा होती हुई वापस अस्पताल परिसर पहुंची। रैली में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ईश्वरीलाल वर्मा तथा पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हेमन्तसिंह, नर्सिंग कॉलेज व नर्सिंग स्कूल एम. बी. चिकित्सालय के लगभग 250 विद्यार्थियों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलियन्टर्स ने भाग लिया। रैली के माध्यम से आम जन को यह जानकारी देने का प्रयास किया है कि धूम्रपान व तम्बाकू के उपयोग के क्या दुष्प्रभाव है तथा इनकी रोकथाम के लिये क्या कानूनी प्रावधान किये गये हैं। रैली में विभिन्न बैनर व नारे लिखी तख्तियों के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया गया। रैली आमजन के आकर्षण का केन्द्र रही।
नारायण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बीड़ी-तम्बाकू का सेवन न करने का संकल्प किया। हिरण मगरी सेक्टर 4 के संस्थान मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से अपने निःशक्त बच्चों को ऑपरेशन के लिए लेकर आये अभिभावकों एवं साधकों संस्थान से जुड़े शुभचिन्तकों ने भाग लिया। प्रारम्भ में संस्थापक कैलाश मानव का संदेश प्रसारित किया गया। इसमें संस्थान के पूर्व अध्यक्ष कैंसर रोग विशेषज्ञ स्व. डॉ. आर. के. अग्रवाल द्वारा संस्थान के व्यसन मुक्ति अभियान का जिक्र किया गया। संस्थान निदेशक जगदीश आर्य व श्री सोहनलाल पूर्बिया ने बीड़ी-तम्बाकू के उपयोग से होने वाली घातक बीमारियों की जानकारी दी। जिससे प्रेरित होकर बीड़ी-तम्बाकू का सेवन करने वाले 70 लोगों ने गंगाजल लेकर भविष्य में इनका उपयोग न करने का संकल्प किया।