जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन
Udaipur. सकल जैन समाज की ओर से महावीर जैन परिषद के बैनर तले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एवं मार्बल उ़द्यमी विमल पाटनी के समर्थन में निकाली गई रैली मंन समाज का भारी समर्थन रहा। इस दौरान कलक्ट्रेट पर करीब चार हजार से अधिक समाजजनों ने एकत्र होकर एकजुटता का परिचय दिया।
उल्लेखनीय है कि कटारिया व पाटनी के विरूद्ध सीबीआई द्वारा पूरक चार्जशीट में नाम जोडऩे के विरोध में सकल जैन समाज ने शुक्रवार को प्रदर्शन एवं दो घंटे व्यवसाय बंद का आह्वान किया था। सुबह 9.30 बजे टाउनहॉल पर समाजजन एकत्र होकर रैली के रूप में निकले जिनमें युवा, आबाल वृद्ध व महिलाएं शामिल थीं। महिलाओं ने हाथों में जैन समाज के झंडे एवं तख्तियां ले रखी थीं व जोर-शोर से नारेबाजी कर रही थीं। रैली टाउनहॉल से सूरजपोल बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए कलक्ट्रेेट पहुंची जहां जनसमुदाय की सभा हुई। सभा को परिषद के राजकुमार फत्ताहवत ने संबोधित किया। बाद में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।
‘विजय’ जैन युवक परिषद के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर प्रात: साढ़े ग्यारह बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। परिषद सचिव राजेन्द्र जैन ने बताया कि इस आयोजन में परिषद की ओर से अध्यक्ष राजेश खमेसरा, गजेन्द्र सामर, अजितसिंह गलुण्डिया, ललित वर्डिया, अनिल नाहर, विजय सेठिया, गुणवन्त वागरेचा, अरविन्द बड़ाला, सतीश मारू, नरेन्द्रट हिंगड़ सहित अनेक सदस्य शामिल थे।
महावीर युवा मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर, अध्यक्ष राजेश चित्तौड़ा, महामंत्री महेश कोठारी ने बताया कि आज राज्य में उदयपुर सहित जिला एवं उपखण्ड मुख्यालयों के 40 स्थानों पर आज जैन समाज द्वारा जुलूस एवं प्रदर्शन के साथ ज्ञापन दिये गये। सामर ने बताया कि राजनीतिक क्षेत्र में जैन समाज के गौरव गुलाबचन्द कटारिया एवं जैन समाज के युवा रत्न उद्यमी विमल पाटनी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेहनत से विशिष्ठ एवं अग्रणी स्थान बनाया है परन्तु सीबीआई ने गलत एवं मिथ्या आरोपों का सहारा लेकर हत्या जैसे जघन्य अपराध के सन्दर्भ में जो झूठे मुकदमें दर्ज कराएं हैं। उसके विरोध में आज जैन समाज ने राज्य के 40 स्थानों पर जुलूस, प्रदर्शन एवं ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराते हुए राष्ट्रपति से मांग की है कि ऐसे झूठे मुकदमों को तुरन्त निरस्त किया जाए।