बांसवाडा में हुई प्रबंध मण्डल की बैठक
Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रबन्ध मण्डल की बैठक बांसवाड़ा स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र बोरवट फार्म पर 1 जून को हुई जिसमें मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के बज़ट व विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई।
अध्यक्षता महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी उदयपुर के कुलपति प्रोफेसर ओ. पी. गिल ने की। बैठक के प्रारम्भ में विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने गत प्रबन्ध मण्डल की बैठक के पश्चात् विश्वविद्यालय की अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों एवं वित्त नियंत्रक भूपाल सिंह चौहान ने वित्तीय उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक प्रो. जी. एस. आमेटा ने बांसवाड़ा क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र पर किये गये अनुसंधान कायों पर एक विस्तृत रिपोर्ट पावर पाइंट से प्रस्तुत की। सदन में सभी सदस्यों ने केंद्र के प्रयासों की सराहना की। सभी सदस्यों ने विश्वविद्यालय की वित्तीय समिति की अनुशंसाओं के अनुसार चालू वित्त वर्ष के 126.86 करोड़ के वर्षिक बजट का अनुमोदन कर उसे पारित किया। इस अवसर पर विधायक कांता गरासिया, डॉ. एस आर चौधरी, डॉ. अरुणा परिहार, डॉ. विमल शर्मा, अधिष्ठाता मात्स्यकी महाविद्यालय, अनुसंधान निदेशक- डॉ. पी. एल. मालीवाल, डॉ. वाई. वी. सिंह- आईसीएआर प्रतिनिधि, कुलसचिव प्रो पी. के. गुप्ता, वित्त नियंत्रक भूपालसिंह चौहान उपस्थित थे।