जनजातियों से प्रताप के लगाव के कारण वागड़ में आयोजन
Udaipur. भाजपा नेता और राज्य सभा के सांसद वी. पी. सिंह ने कहा कि प्रताप महान योद्धा थे और उन्हें जनजाति समूहों से बड़ा अदम्य लगाव था। इसे ध्यानार्थ रखते हुए प्रताप जंयती का संभागीय स्तर समारोह बांसवाड़ा में हो रहा है।
वे शनिवार को महाराणा प्रताप जयंती की तैयारीयों को लेकर बांसवाड़ा के राजपूत सभा भवन में आयोजित सर्वधर्म समाज की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रताप जयंती देश के प्रत्येक घर में मनाई जानी चाहिए क्योंकि यह एक वीर योद्धा की जयंती है। इसमें किसी भी धर्म संपदा का भेदभाव नहीं है। वरिष्ठ शिक्षाविद् मनोहरसिंह कृष्णावत ने कहा कि आजादी के बाद सर्व समाज का वागड़ में यह पहला आयोजन होना खुशी का बात है तथा हर घर से इस समारोह में लोगों को शरीक होना चाहिए। उन्होंने प्रताप की फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि वीर शिरोमणि प्रताप को फिल्मों के माध्यम से अलग-अलग रूप् में प्रचारित और प्रदर्शित किया जा रहा है। इससे उस वीर योद्धा के साथ-साथ समाज की भावनायें आहत हो रही है। इसलिए फिल्मकारों को प्रताप से सम्बधिंत फिल्मों का निर्माण करने से पूर्व प्रताप के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बालूसिंह कानावात ने कहा कि यह क्षत्रिय समाज का ही नहीं अपितु सर्व धर्म समाज का समारोह हैं और इसमें अधिक से अधिक लोगों को भाग लेना चाहिए। बैठक को पूर्व विधायक जीतमल खांट, कार्यक्रम समन्यवक तनवीर सिंह कृष्णावत, अशोक सिंह मेतवाला, कृष्णपाल सिंह, पृथ्वी राज सिंह, जगपाल सिंह गनोड़ा, दिलवरसिंह ठिकारिया सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। बैठक में निर्वतमान डूंगरसिंह चुण्डावत का राज्यसभा सांसद वी. पी. सिंह द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में शिक्षक संघ, क्षत्रिय युवक संघ, समानता मंच, वागड़ क्षत्रिय महासभा सहित कई संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।