Udaipur. मधुबन स्थित एक और नए ‘अर्थ’ डायग्नोस्टिक्स सेंटर का उद्घाटन रविवार को लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) मो. यासीन पठान एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी. आर. भाटी मौजूद थे।
सेंटर डायरेक्टर डॉ. खुर्शीद ने बताया कि सेंटर पर अत्याधुनिक रेडियोलोजी, पैथोलॉजी, बायो केमेस्ट्री, माइक्रो बायोलॉजी की अत्याधुनिक मशीन स्थापित की गई है, जिसमें परीक्षण की रिपोर्ट कम से कम समय में मरीज को उपलब्ध कराई जाती है।
राजस्थान का प्रथम हार्मोन एनेलाइजर LIAISON लगाया गया है जिसमें ऑटो इम्यून बीमारियों का परीक्षण आधुनिक मशीन द्वारा किया जाता है। इसके अतिरिक्त कैंसर मार्कर थायराइड प्रोफाइल तथा ह्रदय रोग सम्बैन्धीस बीमारियों का परीक्षण आदि उपलब्ध हैं। अर्थ डायग्नोस्टिक्स के डायरेक्टर डॉ. रूपांक ठाकुर, सत्येन्द्रसिंह पंवार, प्रवीण शर्मा ने सभी डॉक्टर व अतिथियों का स्वागत किया।