तैयारिया जोरों पर
udaipur. सुरेखा लोढ़ा चेरिटेबल ट्स्ट उदयपुर की ओर से 9 जून को नगर निगम टाउनहॉल में नाकोड़ा भैरव की भव्य भक्ति संध्या का अयेाजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियंा जोरों पर प्रारम्भ कर दी गई है। तैयारियों के सन्दर्भ में आज शाम एक बैठक आयेाजित की गई। जिसमें जिसकी रूपरेखा तय की गई।
टस्ट के अध्यक्ष हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि संध्या के सन्दर्भ में उदयपुर,आस-पास के गांवों,अहमदाबाद, मुंबई सहित देश के विभिन्न स्थानों के जैन समाज के विभिन्न संगठनों को निमंत्रण पत्र भिजवाये जा रहे है ताकि संध्या में हजारों लोगों की उपस्थिति के बीच नाकोड़ा भैरव को आमंत्रित किया जा सके।
टस्ट के सचिव यशवन्त कोठारी ने बताया कि उक्त भक्ति संध्या का आयोजन चन्दनन सागर सरिश्वर महाराज की प्रेरणा से किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि संध्या मे ंमुबंई के प्रसिद्ध भजन गायक नरेन्द्र वाणीगोता ’’ निराला ’’ अपनी 18 सदस्यों की टीम के साथ प्रस्तुति देंगे। सह सचिव राकेश पोरवाल ने बताया कि संध्या में नाकोड़ा भैरव की 1008 दीपकों के साथ भव्य आरती की जाएगी। सुनील पगारिया ने बताया कि भक्ति संध्या के लिए नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल एंव जैन सोश्यल ग्रुप लेकसिटी का भी सहयोग रहेगा।