udaipur. विप्र फाउण्डेशन द्वारा 16 जून को उदयपुर में आयोजित होने वाले विप्र जयघोष महोत्सव के लिये तहसील स्तर पर बैठकों, सम्पर्क व कार्यकारिणी गठन का क्रम जारी है।
विप्र फाउण्डेशन के प्रवक्ता विजय प्रकाश विप्लवी ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मनारायण जोशी, देहात जिला महामंत्री लज्जाशंकर नागदा व प्रवक्ता विजय प्रकाश विप्लवी ने सराड़ा, कल्याणपुर, सलूम्बर, ऋषभदेव, खेरवाड़ा व झाडोल का दौरा कर सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक को सम्बोधित किया। बैठकों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मनारायण जोशी ने विप्र जयघोष महोत्सव के उद्ेश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक प्रोत्साहन पुरूस्कार, वैवाहिक परिचय सम्मेलन, स्वास्थ्य बीमा योजना, सदस्यता अभियान, आरक्षण विषय पर निर्णायक संघर्ष पर विचार के विषयों को लेकर किया जा रहा है। इस महोत्सव की सफलता विप्र समाज की प्रगति में मील का पत्थर सबित होगी।
मनोनीत: – विप्र फाउण्डेशन के झाड़ोल तहसील संयोजक दीपक जोशी (मगवास), युवा प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश पण्ड्या, सराड़ा तहसील संयोजक पंकज चौबीसा, सहसंयोजक प्रेमशंकर शर्मा, सलूम्बर तहसील संयोजक अम्बालाल शर्मा (सराड़ी), सहसंयोजक धर्मेन्द्र शर्मा, खेरवाड़ा तहसील संयोजक जगदीश प्रसाद व्यास, सहसंयोजक तिलकेश जोशी, ऋषभदेव तहसील संयोजक रमेश सेवक, सहसंयोजक के.सी. शर्मा, युवा प्रकोष्ठ संयोजक धीरज त्रिवेदी व सहसंयोजक पद पर जितेन्द्र सेवक मनोनीत किये गये।