Udaipur. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की कायड़ माइन्स द्वारा अपने निगमित सामाजिक कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम गंगवाना में महिला विकास कार्यक्रम के तहत महिला संदर्भ केन्द्र व महिला स्वयं सहायता समूह हेतु सिलाई प्रशिक्षण की शुरूआत की गई।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड कायड माईन्स के सीएसआर अधिकारी महेश कुमार माथुर ने बताया कि महिला संदर्भ केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के समग्र विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जायेगा जिससे ग्राम की सभी महिलाएं विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सकेगी, गांव में महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा रहा है और प्रत्येक समूह के सदस्यों को उनकी रुचि के अनुसार व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 महिलाएं उपस्थित थी।