आधुनिक चिकित्सा तकनीक से जटिल रोगों का प्रभावी निदान संभव
Udaipur. उदयपुर के डॉ. लोमहर्षन सिमलोट ने टोक्यो (जापान) में हाल ही इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एन्डोडोंटिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित नवीं अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में ‘जटिल एवं दन्त चिकित्सा’ विषय पर अपना व्याख्यान दिया। डॉ. सिमलोट देश भर से गए 6 संभागियों में शामिल हैं।
डॉ. सिमलोट ने कान्फ्रेंस में विश्वभर के देशों से आए निष्णात दन्त चिकित्सा विशेषज्ञों से चिकित्सा की अत्याधुनिक तकनीक के प्रयोगो की गहन प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया। सिमलोट ने पत्रवाचन में असफल प्रकरणों में रूट केनाल की श्रेष्ठ तकनीकी को कारगर बताते हुए इसकी वर्तमान में उपयोगिता प्रतिपादित की। डॉ. सिमलोट द्वारा प्रस्तुत दो पत्रों एवं एक पोस्टर को विशेषज्ञों ने खूब सराहा। पत्रवाचन के बाद सिमलोट हाल ही उदयपुर लौटे हैं।