udaipur. नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से महेश नवमी महोत्सव के तहत खेलकूद प्रतियोगिताएं आज से तीज का चौक स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनेश काबरा ने किया।
संगठन के सचिव लक्ष्मीकांत मूंदड़ा ने बताया कि आज व कल दो दिन तक डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिताएं चलेगी। क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमों के बीच 8 मैच होंगे। खेल मंत्री गजेन्द्र मूंदड़ा व मंयक गट्टानी ने बताया कि कल क्वार्टर फाईनल,सेमीफाईनल एंव फाईनल मैचे होंगे। फाईनल के अतिरिक्त सभी मैच 8-8 ऑवर के खेले जा रहे है। फाईनल मैच 10 ऑवर का होगा। संगठन के अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि रविवार को डे-नाइट वॉलीबाल स्पर्धा का उद्घाटन होगा।