सुविवि करेगा सार्क देशों के कुलपतियों का सम्मेलन
Udaipur. मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की ओर से 18-19 अक्टूबर को दक्षिणी एशियाई-प्रादेशिक सहयोग संगठन (सार्क) देशों के कुलपतियों का सम्मेलन होगा। गत दिनों गोरखपुर में कुलपति सम्मेगलन में सुविवि के कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी के प्रस्तांव को स्वीाकार कर यह मंजूरी दे दी गई है।
विवि प्रवक्ताग डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि सम्मेलन में अफगानिस्तान, बांगलादेश, भूटान, भारत, नेपाल, पाकिस्तान तथा श्रीलंका के लगभग 150 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपति भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य दक्षिणी एशियाई देशों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भावी चुनौतियां तथा शैक्षणिक आदान प्रदान के अवसर को तलाशना है। सम्मेलन में विशेष रूप से उच्च शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में भाषा, सामाजिक विज्ञान, व्याचवसायिक प्रबंधन, प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन, सूचना तकनीकी कम्प्युटर, जैव विज्ञान पर्यावरण, प्राकृतिक प्रकोप प्रबन्धन, सूदूर संवेदन आदि में आदान प्रदान के अवसर तलाशना है। सम्मेलन में दक्षिण ऐशिया की सांकृतिक एवं सामाजिक विरासत जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को उच्च शिक्षा में जोडने पर भी विचार विमर्श होगा। सम्मेलन के समन्वयक प्रो. पी. आर. व्यास के बताया कि सम्मेलन में प्रत्येक देश से प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को आमंत्रित किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इसमें विशेषतया अफगानिस्तान, बांगलादेश, पाकिस्तान तथा श्रीलंका से प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को आमंत्रित किया जा रहा है जबकि भारत से प्रतिष्ठित केन्द्रीय, राष्ट्रीरय व प्रादेशिक स्तर के विश्वविद्यालय के कुलपतियों को आमंत्रित किया जाएगा। शेष देशों में भूटान, मालदीव एवं नेपाल में विश्वविद्यालयों की संख्या कम होने से वहां के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को आमन्त्रित किया जाएगा।