महेश नवमी के उपलक्ष्य में माहेश्वरी समाज के खेलकूद
Udaipur. महेश नवमी के उपलक्ष्यन में नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से आयोजित खेलकूद के तहत श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन रंजना लावटी ने किया।
संगठन सचिव लक्ष्मीकांत मूंदड़ा ने बताया कि प्रात: 7 बजे से आरम्भ हुई प्रतियोगिताओं में सब जूनियर वर्ग में 50 मीटर रेस दिव्यांश प्रथम व अक्षय द्वितीय, मेंढक रेस में दिव्यांश प्रथम व नमन बाहेती द्वितीय, जलेबी में वंश लाहोटी प्रथम, हिमांगी व प्रत्युष द्वितीय, रिले रेस जूनियर वर्ग में निधि पण्डवाल प्रथम,ध्वनि कचौरिया व प्रेरणा बूब द्वितीय एंव रिले रेस बालक वर्ग में नमित पेडीवाल प्रथम, सागर आगाल द्वितीय, सीनियर वर्ग रिले रेस में मयंक मूंदड़ा प्रथम, मंयक गट्टानी द्वितीय,सीनियर गर्व महिला रीले रेस में नीलम पेडीवाल प्रथम, संगीता काबरा द्वितीय, तीन टांग बालिका वर्ग में निधि पण्डवाल व सलोनी मूंदड़ा प्रथम, स्नेहा देवपुरा व प्ररेणा द्वितीय, रस्सा कस्सी बालक वर्ग में पार्थ बूब प्रथम, बालिका वर्ग में निधि पण्डवाल प्रथम, रस्साकस्सी महिला वर्ग में वनीता कालानी प्रथम, सीनियर पुरूष वर्ग में अतुल माहेश्वरी, प्रथम, जूनि.वर्ग बालिका र्मं जलेबी रेस में श्रेया लाहोटी प्रथम कनिता चेचाणी द्वितीय, सीनियर बालिका में स्वाति मंूदडा प्रथम जया मंदड़ा द्वितीय, जूनि वर्ग जलेबी रेस नमित पेडीवाल प्रथम, अंशुल चेचाणी द्वितीय,सीनि.वर्ग बालक जलेबी रेस में सजल मूंदड़ा प्रथम, वैभव चेचाणी द्वितीय, महिला वर्ग जलेबी प्रेरणा माहेश्वरी, किरण देवपुरा द्वितीय, महिला चेयर रेस नीलम पेडीवाल प्रथम, उषा देवपुरा द्वितीय, चेयररेस बालिका वर्ग वर्षा असावा,पारूल अजमेरा द्वितीय, जूनि.चेयर रेस शिविका माहेश्वरी प्रथम विठ्ठल लावटी द्वितीय, मंहदी प्रतियोगिता में संगीता तोषनीवाल प्रथम, रेणु बांगड़ द्वितीय, बालिका वर्ग मेहंदी प्रतियोगिता में प्रियंका न्याती प्रथम व निराली चेचाणी, श्वेता माहश्वेरी द्वितीय रही।
बेडमिन्टन प्रतियोगिता में अभिलाष तोषनीवाल प्रथम, दीपक गंगानी द्वितीय, बेडमिन्टन डबल में प्रदीप हेडा़ व मुकेश जागेटिया प्रथम व दीपक झंवर व दिनेश दरबार द्वितीय सहे। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों के लिए हाऊजी एंव कपल गेम हुए जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
खेलमंत्री मंयक गट्टानी एंव गजेन्द्र मूंदड़ा ने बताया कि सांय 4 बजे यहीं पर 15 वर्ष से अधिक युवाओं के लिए डे-नाईट वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई। इसका उद्घाटन बाबूलाल सामरिया ने किया। संगठन अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि इससे पूर्व दो दिन तक आयोजित की गई डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का कल रात्रि को फाईनल खेला गया जिसमें मंयक मूंदड़ा की टीम ने जयनित दरक की टीम को 4 विकिट से हराया। विजेता टीम ने 31 रन पर 4 विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहे। फाइनल के अतिरिक्त सभी मैच 8-8 ओवर के तथा फाइनल 10-10 ओवर का खेला गया।