ई-मित्र कियोस्क से भी कर सकेंगे आवेदन
Udaipur. राजकीय मीरा कन्यार महाविद्यालय में सत्र 2013-14 के नए आवेदनों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश आवेदन के लिए बनाए गए काउन्टर्स पर आवेदन हेतु सुबह से काफी संख्या में छात्राओं व अभिभावक पहुंचे।
पहले दिन सोमवार शाम 5 बजे तक महाविद्यालय हेतु कुल 283 आवेदन-पत्र भरे गये हैं। महाविद्यालय में आकर आवेदन करने वाली छात्राओं की संख्या को देखते हुए दो अतिरिक्त काउन्टरों की व्यवस्था की जाएगी। उदयपुर में स्थित 37 CSC/E-mitra को मीरा कन्या महाविद्यालय में ऑन-लाईन प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी जा चुकी है। CSC/E-mitra के संचालकों को प्रशिक्षण की आवश्यकता होने पर डॉ. अजय कुमार चौधरी (तकनीकी नोडल अधिकारी) द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस सम्बंध में CSC/E-mitra के संचालक टेलीफोन द्वारा भी महाविद्यालय में स्थित हेल्प डेस्क (डॉ. ए.आर. लोहिया – 9460573561, डॉ. आशा खूबचन्दानी -9928263275, डॉ. सविता चाहर – 9460449251) द्वारा अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। छात्राएं अंकतालिका नहीं होने पर केवल रोल नम्बर के आधार पर भी आवेदन भर सकती हैं। प्रवेश की इच्छुक छात्राओं हेतु महाविद्यालय में ऑन-लाईन प्रवेश आवेदन-पत्र भरने की सुविधा उपलब्ध है, जिसका शुल्क 35 रुपए सरकार द्वारा निर्धारित है। छात्राएं यहां से भी अपना आवेदन-पत्र भर सकती हैं।
साईबर कैफे से राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के लिये आवेदन करने वाली छात्राएं राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की साईट www.dce.rajasthan.gov.in पर 61 नम्बर पर क्लिक करें। मीरा कन्या महाविद्यालय में आवेदित छात्राओं की फॉर्म एन्ट्री की प्रतिदिन की सूचना नोटिस बोर्ड पर लगाई जा रही है। आवेदन-पत्र राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है अथवा नहीं इसका कन्फर्मेशन छात्राएं महाविद्यालय से कर सकती हैं।