नि:शक्त बच्चे करेंगे मोतीमगरी में प्रताप के दर्शन
मोतीमगरी में तीन दिन तक निशुल्क प्रवेश
Udaipur. मंगलवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 473 वीं जयंती पर मोतीमगरी में पर्यटकों के लिए तीन दिन निशुल्क प्रवेश रहेगा। मुख्य कार्यक्रम सुबह 11 बजे सुखाडि़या रंगमंच पर होगा। इससे पहले सुबह 7 बजे मोती मगरी पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। उधर संभागस्तरीय कार्यक्रम बांसवाड़ा में होगा जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह हिस्सा लेंगे।
उदयपुर में कार्यक्रम संयोजक प्रेमसिंह शक्तावत ने बताया कि मुख्यय समारोह सुबह 11 बजे सुखाडि़या रंगमंच पर होगा। इसमें अतिथियों के रूप में मुख्यभमंत्री अशोक गहलोत, सांसद रघुवीरसिंह मीणा, विधानसभाध्यंक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत सहित कई अन्यत हिस्साब लेंगे। शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें सर्व समाज हिस्सा लेंगे। शोभायात्रा को भव्यय बनाने की पूरी तैयारियां की गई हैं। दुपहिया वाहनों की रैली शामिल होगी। शहर में विभिन्नस जगह शोभायात्रा का भव्या स्वा गत किया जाएगा।
बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के समन्वयक तनवीरसिंह कृष्णावत व अशोक सिंह मेतवाला ने बताया कि प्रताप जंयती पर सर्व धर्म समाज, वागड़ क्षत्रिय महासभा एवं जिला क्षत्रिय युवा संगठन की ओर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो प्रात: 9.00 बजे राजपूत छात्रावास से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई महाराणा प्रताप मूर्ति सर्कल पर पहुंचेगी। बांसवाड़ा के इतिहास में पहली बार आजादी के बाद सर्व धर्म समाज का इतना बड़ा आयोजन हो रहा है।
महाराणा प्रताप स्मापरक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर के निशक्त व मंदबुद्धि छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे। समिति के सचिव युद्धवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि 11 जून को प्रात: 6 बजे अश्वारूढ़ महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अभिषेक पश्चात माल्यार्पण होगा तथा यज्ञ, हवन किया जाएगा। समिति द्वारा शहर के निशक्त एवं मंदबुद्धि विद्यालयों के छात्रावासों से विद्यार्थियों को अपने वाहन से मोतीमगरी लाया जाएगा। दोपहर तक होने वाले कार्यक्रम में इन विद्यार्थियों का आदर-सत्कार किया जाएगा। उन्हें महाराणा प्रताप के इतिहास की जानकारी भी दी जाएगी। विद्यार्थियों को टी-शर्ट वितरण कर अल्पाहार भी करवाया जाएगा तथा कार्यक्रम पश्चात उन्हें पुन: छात्रावास तक छोड़ा जाएगा। इस अवसर पर समिति के कर्मचारियों को उनके उत्कर्ष सेवाओं के लिए नवाजा भी जाएगा। समारोह में सेना, पुलिस तथा बोहरा समाज के बैंड स्वर लहरियां बिखेरेंगे। तीन दिवसीय समारोह के अंतिम दिन सायंकाल सिटी पैलेस एवं महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के बैंड का आकर्षक प्रदर्शन भी होगा।