टीवीएस की भारत में पहली बॉडी बैलेंस ऑटोमैटिक गियरलैस स्कूटर टैक्नोलॉजी
Udaipur. भारत के कामकाजी लोगों के दिन की शुरुआत का एक हिस्सा सुबह सडक़ के ट्रैफिक में फंसना भी है और इसमें हॉर्न बजाना भी शामिल होता है। इसमें कोई शक नहीं है कि हमारे देश के ज्यादातर लोगों के लिए सुबह दफ्तर पहुंचना बहुत ही तनाव भरा और थका देने वाला होता है।
जो लोग दफ्तर जाने के लिए तनाव मुक्त सवारी की तलाश में हैं उनके लिए टीवीएस मोटर्स एक साधन लेकर आई है- ’वेगो’ भारत का पहला स्कूटर जो बॉडी बैलेंसिंग टैक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। यह मल्टी-यूजऱ, फैमिली-फ्रैंडली और स्लीक मैटल बॉडी वाला स्कूटर है जो स्थिरता और परिवर्तनशीलता, ताकत व माइलेज, मजबूती और आसानी के बीच उत्कृष्ट संतुलन बनाता है। स्त्री हो या पुरुष, नौजवान हो या वृद्ध हर किसी के लिए इस पर सवारी करना एक शानदार अनुभव है।
इस सहूलियत की वजह है इसकी अनूठी बॉडी बैलेंस टैक्नोलॉजी जो स्टीयरिंग की चेष्टा को कम कर देती है, वाहन के इष्टतम द्रव्यमान और उसके वितरण के जरिए बेहतर नियंत्रण व परिवर्तनशीलता देती है; इसलिए शहरी ट्रैफिक में यह हैंडल करने में सर्वश्रेष्ठ सुविधा वाला स्कूटर बन जाता है। इस श्रेणी के स्कूटर में बॉडी बैलेंस टैक्नोलॉजी पहली बार पेश की गई है; इस तकनीक के साथ इस स्कूटर के बाकी फीचर्स में शामिल हैं: 12 इंच के अलॉय व्हील्स, स्लीक कॉन्टूर बॉडी, ऑप्टिकल गाइड के साथ एलईडी टेल लैम्प, हिंग्ड कैप के साथ एक्सटर्नल फ्यूल फिल, इंटिग्रेटिड ग्लव बॉक्स, ट्विन सिटी लैम्प, मैन्टीनेंस फ्री बैटरी, गैस से भरे रियर शॉक ऐब्सॉर्बर, स्कूटर की बैटरी व सैल फोन चार्ज करने के लिए अंडर सीट कॉम्बो चार्जर तथा पेटेंट किया गया ईजेड सेंटर स्टैंड। स्कूटर की सीट के नीचे एक फुल फेस हैलमेट संभालने की अतिरिक्त जगह भी मौजूद है।