udaipur. भाजपा महिला मोर्चा शहर जिला ने राजस्थान सरकार की गई विद्युत दर में बढोतरी के विरोध में अतिरिक्त जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. अलका मून्दड़ा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने अपने साढ़े चार वर्ष में तीन बार घरेलू बिजली दरों में एवं पांच बार से अधिक अन्य तरीकों से दरों में बढ़ोतरी कर आम आदमी को छला है, जो कि महंगाई के दौरे में अत्याचार हैं। आम आदमी जैसे वैसे अपने जीवन को चला रहा था, ऐसे में बिजली का यह झटका असहनीय हैं। मोर्चा अध्यक्ष डॉ. अलका मून्दड़ा ने यह भी बताया कि घोषित विद्युत कटौती के साथ अघोषित कटौती का दंश ने सिर्फ शहरी जनता वरन् कृषक वर्ग एवं औद्योगिक इकाईयाँ भी जेलने को मजबूर है और यह मजबूरी कभी आक्रोश का रूप ले ले।
ज्ञापन देते समय संगीता चौहान (प्रभारी संभाग) प्रदेश मोर्चा उपाध्यक्षा वन्दना मीणा, उर्मिला भण्डारी, प्रदेश प्रवक्ता हंसा माली, प्रदेश प्रतिनिधि मंजू शर्मा, गोपाल कुंवर शक्तावत, पार्षद मोहनदेवी, विजयलक्ष्मी कुमावत, मीना बन्धु, सुशीला जागेटिया, अनुसूइया तोषनीवाल, सुनीता अग्रवाल, मनोरमा कोठारी, गंगादेवी, आशालता सिंघवी, कमला अजमेरा, मांगीबेन डांगी, मीनू कंवर चौहान व महामंत्री किरण तातेड़ उपस्थित थे।