नकदी, डायमंड सेट, चांदी के बरतन आदि ले गए चोर
udaipur. पेसिफिक यूनिवर्सिटी udaipur के निदेशक राहुल अग्रवाल के घर से गत दिनों अज्ञात चोर करीब 30 लाख से अधिक की चोरी कर गए। इसमें नकदी, घड़ी, चांदी के बरतन, डायमंड सेट आदि शामिल हैं।
इस दौरान राहुल सपरिवार विदेश यात्रा पर हांगकांग गए हुए थे। बताया गया कि राहुल के बेडरूम की प्रतिदिन सफाई होती थी। वे 4 जून को विदेश गए थे। 13 जून को बेडरूम नहीं खुलने पर चौकीदार ने उन्हें जानकारी दी। इस पर उनका माथा ठनका। उन्हें आभास हो गया कि चोरी हो गई है।
यहां आने के बाद रविवार को उन्होंने जब दरवाजा खोला तो ठगे से रह गए। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर अम्बांमाता थानाधिकारी रडमलसिंह, प्रशिक्षु आरपीएस स्वागति शर्मा मय जाब्ताो मौके पर पहुंचे। बताया गया कि चोर ने सभी जगह से चांदी एकत्र कर एक जगह रखी लेकिन वह सारा माल नहीं ले जा पाया। एक बार में जितना ले जा सकता था, उतना ले गया। यहां तक कि कमरे में बने एक छोटे से मंदिर में रखी नकदी को भी चोर ने नहीं छोड़ा। पुलिस का मानना है कि चोर पीछे की दीवार से घर में चढ़े। साइड में पानी निकासी के लिए लगे हुए पाइप से छत पर चढ़े।