आवश्यक मदद पहुचांने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
Udaipur. उत्त राखंड में आई प्राकृतिक आपदा में लेकसिटी के नागरिक भी फंस गए हैं। उदयपुर के आदर्शनगर कॉलोनी के लोगों ने जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और मंदिर के आसपास फंसे नागरिकों को राहत सामग्री, दवाएं पहुंचाने तथा सकुशल निकालने के लिए ज्ञापन दिया।
समिति के सचिव कृष्ण्कांत नाहर ने बताया कि आदर्श कॉलोनी के लक्ष्मीलाल शर्मा के साथ 60 व्यक्तियों का एक दल 2 जून को चारधाम की यात्रा पर रवाना हुआ। यात्रा के अंतिम चरण में हरिद्वार, ऋषिकेश, बद्रीनाथ होते हुए ये पांच दिन पहले केदारनाथ पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद प्राकृतिक आपदा आई और सब लोग बिखर गए। घर पर भी कोई सूचना नहीं आई और सभी का हाल-बेहाल है। दोपहर में उनसे फोन पर कुछ देर बात हुई तो उन्होंने अपनी आपबीती बताई कि बहुत बुरी तरह से वे फंसे हुए हैं। इनके अलावा वहां हजारों लोग है। उन्होंने बताया कि पांच दिन से कुछ खाया नहीं है। यहां तक कि पीने का पानी भी नहीं है। चारों तरफ मलबा ही मलबा है। लोग उसके अंदर मरे हुए हैं। उन्हें निकालने वाला कोई नहीं है। आने-जाने का पुल टूट चुका है। जब तक नया रास्ता नहीं बनता तब तक उन्हें वहीं रूकना होगा।
ज्ञापन में कहा कि जिस व्यक्ति का फोन आया है उनका फोन ट्रेस कर वहां फंसे व्यक्तियों को राहत सामग्री जैसे खाने व पीने का पानी, कुछ दवाईया तथा उन्हें वहां से जल्द से जल्द निकालने का प्रयास किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में पंकज बड़ाला, भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के पूर्व अध्यक्ष भगवान वैष्णव, महामंत्री महेश खण्डेलवाल, नरेन्द्र जैन, हरिओम औदिच्य सहित अनेक लोग शामिल थे। ये वीडियो क्लिप्स हमें मेरठ से कवि सौरभ सुमन ने उपलब्ध कराई है।