दीप प्रज्ज्वलन होगा दीपावली पर
चलेंगे पटाखे
उदयपुर. दीपावली पर्व बुधवार को देश भर में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा. भगवान राम के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या में लौटने की खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है. उस समय देशी घी के दीपक जलाकर अयोध्या वासियों ने खुशियां मनाई थी.
मंगलवार को रूप चतुर्दशी पर udaipur में विवाहिताओं सहित युवतियों ने साज श्रृंगार किया. आज के दिन ब्यूटी पार्लरों पर भी युवतियों की काफी भीड़ रही. माता महालक्ष्मी जी के दर्शनों के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही. पूजा की थाली लिए माता के जयकारे लगाते श्रद्धालु रोशनी से लकदक नज़ारे को देख कर प्रफुल्लित हो उठे. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय श्रीमाली ने बताया कि बुधवार को पूरी रात मंदिर में दर्शन खुले रहेंगे. अन्नकूट के दिन दोपहर २ से ५ बजे तक मंदिर बंद रहने के बाद शाम ६ बजे अन्नकूट की आरती होगी. दीपावली पर माता का तीन बार श्रृंगार होगा.
दीपावली पर घरों, व्यापारिक संस्थानों और दुकानों में माता महालक्ष्मीजी की पूजा की जायेगी. शाम को घरों और मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे.
महंगाई की मार
मंगलवार को बाज़ारों में लोगों की खासी भीड़ रही. क्या मिठाई और क्या पटाखे विक्रेता, सभी को जल्दी थी. हालांकि इस बार महंगाई की मार काफी रही. उपभोक्ताओं ने भी अपनी जेब देखकर व्यवस्था की. बात करने पर उपभोक्ताओं ने बताया कि हर बार जहाँ २-३ किलो मिठाई ले जानी पड़ती थी, इस बार एक या डेढ़ किलो ले जा रहे हैं और बाकी घर पर ही बना लेंगे. लोगों का मानना था कि इस बार महंगाई ने मार डाला है. दुकानदार ग्राहकी नहीं होने से परेशान है तो गृहिणियां महंगाई बढ़ जाने से. हर बार दुकानें सजाने के लिए १० रुपये में मिलने वाली फूलमालाओं के २० रुपए लिए जा रहे हैं. कई व्यापारियों ने गत वर्ष की ही कृत्रिम फूलों की मालाएं ही वापस लगा दी हैं.
पटाखा व्यवसाइयों पर कार्रवाई
उधर सूरजपोल थाने के वृत्ताधिकारी सौभाग्य सिंह ने बताया कि अलग से पटाखा बाजार लगाने के बावजूद शहर में बिना लाइसेंस पटाखे बेचने की शिकायत पर कार्रवाई की गई. सूरजपोल में रामा फायर और शर्मा फायर पर कारवाई कर पटाखे जब्त किये गए और दुकानें बंद कराई गई. जानकारी के अनुसार कई व्यापारियों के पास लाइसेंस नहीं था. किसी के पास था तो उन्होंने नवीनीकरण नहीं कराया था.
गोवर्धन पूजा
दीपावली के अगले दिन खेंखरे (गोवर्धन पूजा) पर ग्रामीण पशुओं की पूजा करेंगे. आज पशुओं के श्रृंगार की खूब सामग्री बिकी.
udaipurnews
udaipur news