उदयपुर. एमडीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने आईआईटी में सफलता प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया। स्कूल की छात्रा पलक जैन ने देश भर में 28 वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ मेवाड़ क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया।
प्रभावशाली उपलब्धि को विद्यालय के अन्य 28 विद्यार्थियों की सफलता ने चरम तक पहुँचाया। एमडीएस के निदेशक शैलेन्द्रब सोमानी ने बताया कि स्कूील के पलक जैन (28), यश गुप्ता (163), कृति जोशी (171), इशित मुर्डिया (817), हार्दिक सेठ (951), मृणाल टाँक (954), अनिरुद्ध शर्मा (1199), सरवर हुसैन (1279), साक्षी बाबेल (1452), अंकुर अग्रवाल (1804), यश नलवाया (1799), दिव्यांश मेहता (2560), रूपल भटनागर (2630), चन्द्रभान सिंह (5421), जूही शर्मा (7502), मोहित कुमावत (ओबीसी 3733), दीपक बागडी़ (एसटी 561)। (सभी की ऑल इंडिया रैंकिंग दर्शाई गई है) इन सभी विद्यार्थियों के अलावा मुदित डांगी, अमित शर्मा, आर्यमिहिर सिंह, अनुष्का चन्द्रावत, निखिल चेरियन का नाम भी चयनित विद्यार्थियों में शामिल हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इन विद्यार्थियों में से अधिकांश विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। एमडीएस स्कूल के प्रबंध न्यासी रमेशचन्द्र सोमानी व पुष्पा सोमानी, एमडीएस एज्यूकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष धीरेन्द्र सच्चान, ट्रस्ट के अध्यक्ष रोशनलाल गट्टानी ने विद्यालय परिवार द्वारा सभी विद्यार्थियों का बैण्ड बाजों के साथ माल्यार्पण व गुलाल लगा कर हर्षोल्लास से स्वागत किया गया। सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कठोर परिश्रम के साथ-साथ विद्यालय के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी, प्रधानाचार्या डॉ. निधि माहेश्व्री व समर्पित शिक्षकगण जगदीश प्रसाद जैन, सत्य प्रकाश गौड़ आदि व उनके उचित मार्गदर्शन को दिया। सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के बारे में विचार व्यक्त करते हुए बताया कि निरंतर अथक परिश्रम, लगन व सभी प्रियजनों का साथ हो तो मंजिल आसान हो जाती है। उन्होंने अपने सहपाठी छात्रों को भी इस ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। एमडीएस स्कूल की प्राचार्या डॉ. निधि माहेश्वजरी ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।