म्यूजिक लवर्स क्लब का आयोजन
घटा जाने कहां बरसी, वो निकले ही नहीं, इस डर से..
Udaipur. म्यूजिक लवर्स क्लब की ओर से आज रात्रि को लोयरा स्थित दर्शन डेन्टल कॅालेज मं शाम-ए-तरंग संगीतमय कार्यक्रम हुआ जिसमें प्रख्यात गज़ल गायक डॉ. प्रेम भण्डारी की गज़लों व सारेगामा टेलेन्ट ऑफर फेम मिलेनियम-2000 के विजेता सुमंत मुखर्जी ने भजनों की ऐसी सरिता बहाई कि उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम में डॉ.प्रेम भण्डारी ने अपनी गज़ल ‘घटा जाने कहां बरसी,वो निकले ही नहीं इस डर से, घर से..’, अन्य गज़ल नज़र आएगा न कोई एब मुझमें, मुझे जब देखोगे मेरी नज़र से…, सहित अनेक गज़लें पेश की। इसके अलावा सारेगामा-2000 के विजेता सुमंत मुखर्जी ने भजन ‘आयो कहां से घनश्याम..’, ‘ ये मेरा दीवानापन है..,’ सहित अनेक फिल्मी-गैर फिल्मी भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष आर.के.सुखवाल, सचिव डॅा. विनय जोशी, कार्यक्रम संयोजक डॉ. जे. के. तायलिया ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाशवाणी के अतिरिक्त निदेशक माणिक आर्य ने क्लब द्वारा प्रकाशित स्मारिका तरंग का विमोचन कराया। सचिव डॉ. जोशी ने कहा कि सदस्यों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए प्रतिवर्ष क्लब द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है। कार्यक्रम का संचालन सुषमा जोशी ने किया।