udaipur. चेस इन लेकसिटी व चेसमेन चेस एकेडमी की मेजबानी में ऑल राजपुताना शतरंज संघ के तत्वावधान में राज्य जूनियर ओपन बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता शनिवार 29 जून से विश्वविद्यालय मार्ग स्थित द स्टेनवर्ड स्कूल में होगी।
आयोजन प्रमुख सत्यप्रकाश मूंदड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, चित्तोड़ सहित राज्य के कई जिलो के शातिर हिस्सा लेगें। प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान पर रहे शातिर 10 जुलाई से लखनऊ में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्धति से 6 चक्रों में कराई जायेगी। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रिषी सालवी होंगे। प्रथम चार स्थान पर रहे शातिरों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र व शेष शातिरों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र प्रदान कियें जायेंगे। लेकसिटी की कमान अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी व हाल ही सम्पन्न ओपन शतरंज प्रतियोगिता के सिनियर वर्ग के चैम्पियन मुदित बाबेल, गौकुलजी पिल्लैइ, विभव पामेचा, योगेश हिंगड़ व बालिका वर्ग में अर्पिता जैन, मौनिका साहू, अदिति भारद्वाज, पारूल पोरवाल, सहित कई शातिरों पर होगी।