Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की 36वीं प्रबन्ध मण्डल की बैठक कुलपति सचिवालय में हुई जिसमें विश्वविद्यालय मे 10 से 22 जून तक आयोजित साक्षात्कार के परिणाम स्वरुप विभिन्न शैक्षणिक पदों की नियुक्तियों एवं सहायक प्राध्यापकों को सीएएस प्रदान करने की सिफारिशों पर मुहर लगाई गई।
अध्यक्षता महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने की। गिल ने इस बैठक को विश्वविद्यालय मे लम्बे समय से रिक्त पदों को भरने की दिशा में बढा़या गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इससे विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक, व कृषि विज्ञान केन्द्रों के पदों पर नियुक्तियों के द्वारा शैक्षणिक, अनुसंधान एवं प्रसार शिक्षा के कार्य सुचारू एवं प्रभावी रुप से करना संभव होगा। आरम्भ में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो पी. के. गुप्ता ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि विगत 10 से 22 जून तक विभिन्न विषयों की शैक्षणिक नियुक्तियों हेतु आयोजित साक्षात्कारों के परिणाम स्वरुप माननीय कुलपति प्रोफेसर ओ. पी. गिल की अध्यक्षता मे प्रबन्ध मण्डल ने सहायक प्राध्यापक के 16 पदों, विषय विशेषज्ञ के 09 पदों और कार्यक्रम समन्वयकों के 05 पदों की नियुक्तियों की सिफारिशों पर मुहर लगाई । साथ ही इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 34 सहायक प्राध्यापकों को स्टेज-1 से स्टेज-2 में सीएएस का लाभ प्रदान करने का अनुमोदन भी किया गया।
विश्वविद्यालय प्रबन्ध मण्डल के सदस्य अनुसंधान निदेशक- डॉ, पी. एल. मालीवाल, अधिष्ठाता मात्स्यकी महाविद्यालय डॉ. विमल शर्मा, डॉ. एस आर चौधरी, डॉ. अरुणा परिहार, नीलिमा सुखाड़िया, हेमंत बोहरा, आईसीऐआर प्रतिनिधि डॉ. वाई. वी. सिंह, कुलसचिव प्रो. पी. के. गुप्ता एवं वित्त नियंत्रक भूपालसिंह चौहान उपस्थित थे।