घर-घर बांटे पीले चावल
Udaipur. अगले माह 10 जुलाई को जगदीश मंदिर से निकलने वाली भगवान जगन्नाथराय की रथयात्रा के प्रचार-प्रसार व जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बड़ा भोईवाड़ा के जगन्नाथ मित्र मण्डल द्वारा बुधवार को बोहरा गणेशजी को न्यौतकर व पीले चावल अर्पित कर रथयात्रा आमंत्रण पखवाड़े का आगाज हुआ।
मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण माली ने बताया कि बुधवार को मण्डल के युवा कार्यकर्ता व महिला सदस्य रोहित लोहार के नेतृत्व में बोहरा गणेश जी मन्दिर पहुंचे तथा ‘‘प्रथम निमंत्रण आपने गौरी पुत्र गणेश’’, वेगा पधारो मारा गणपत गणेश, म्हारा काज संवारो गणपत गणेश’’ जैसे मांगलिक भजनों को स्वर देते हुए बोहरा गणेशजी को निमंत्रित किया व रथयात्रा की सफलता की मंगल कामना की। इसके बाद कार्यकर्ता उदयपुर शहर को चार उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी जोन के प्रभारी राजु खमनोरा, छोगालाल, किरणसिंह सिसोदिया, ईश्वरलाल साहू, देवीलाल पटेल, रवि सैनी के सान्निध्य में अलग-अलग टीमों के रूप में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर पीले चावल व आमंत्रण पत्र बांटने निकल पड़े तथा कार्यकर्ताओं ने सभी को सपरिवार रथयात्रा में पधारने का न्यौता दिया।