Udaipur. विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव में पार्टी को विजय दिलाने के उद्देश्य से मीडिया के माध्यuम से पार्टी की नीतियों, विचारधारा और कार्यक्रमों को आम जनता व कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए संभागीय मीडिया सेन्टर स्थापित कर संभाग प्रभारियों की नियुक्ति की। इस क्रम में चंचल कुमार अग्रवाल को उदयपुर संभाग का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।
नव मनोनीत भाजपा संभाग (उदयपुर शहर, देहात, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजस्थान, चित्तौड़, प्रतापगढ़) प्रभारी अग्रवाल ने जयपुर प्रदेश कार्यालय पर मीडिया व आईटी सेल की संयुक्त कार्यशाला में भाग लेने के बाद बताया कि पार्टी सशक्त मीडिया के जरिये आम जनता से संवाद स्थापित कर किस तरह अपनी विचारधारा, नीतियों व कार्यक्रमों व विपक्षी पार्टी की जन विरोधी नीतियों को आम जनता तक व्यवस्थित रूप पहुंचाएं। राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मला सीतारयन, राष्ट्रीय मीडिया संयोजक श्रीकांत शर्मा, राष्ट्रीय एवं संगठन मंत्री वी. सतीश व राष्ट्रीय मंत्री, यात्रा प्रभारी भूपेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न कार्यशाला में विस्तार से मंथन किया। कार्यशाला में मीडिया के सात संभाग हेतु सात संभाग प्रभारी बनाए गये। कार्यशाला में मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विमल कटियार, प्रवक्ता कैलाशनाथ भट्ट, डॉ. ज्योति किरण, आई टी सेल के प्रदेश संयोजक मनोज जोशी सहित मीडिया व आई टी सेल के पदाधिकारी उपस्थित थे।