भामाशाह जयंती पर हुए विविध आयोजन
बाद में चलाए फव्वारे
Udaipur. पूर्व गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि उत्तराखण्ड में हुई भीषणत्तम त्रासदी में प्रत्येक जन अपनी-अपनी क्षमता अनुसार दान एवं सहयोग करें, भामाशाह-वृत्ति बढ़ा कर आगे आएं यही भामाशाह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
वे भामाशाह जयंती पर हाथीपोल चौराहा स्थित भामाशाह सर्कल पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व नगर निगम की दमकलें आईं और फव्वाहरों में पानी भरकर चलाया गया। अध्यक्षता करते हुए महापौर रजनी डांगी ने कहा कि यह स्थल देश एवं विदेश के सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों के लिये भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। संयोजन करते हुए मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर ने कहा कि इस वर्ष का यह जयन्ति समारोह अत्यन्त सादगीपूर्ण ही मनाकर ज्यादा से ज्यादा सहयोग उत्तराखण्ड पीड़ित भाईयों को देना ही हमारा लक्ष्य है। इस हेतु मंच ने जनसहयोग से एक लाख एकत्र किए हैं जो सोमवार को उत्तराखण्ड पीड़ितों हेतु भेजे जाएंगे।
मंच अध्यक्ष राजेश चित्तौड़ा ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का स्वागत किया तथा प्रकल्प प्रमुख अर्जुन खोखावत ने भामाशाह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। आभार मंच महामंत्री महेश कोठारी ने आगामी योजनाओं की जानकारी के साथ दिया। समारोह में भामाशाह के वंशज कमल कांवड़िया, भामाशाह रक्तपेढ़ी के संयोजक अशोक लोढ़ा एवं स्नेहभोज में अधिकत्तम 21 व्यंजनों की सफल पहल करने पर अनिल नाहर, भामाशाह चित्र प्रदर्शनी पर दिनेश जैन का सभी के सम्मुख अभिनन्दन किया गया। समारोह में फतहलाल नागौरी, गजपालसिंह राठौड़, चंचल कुमार अग्रवाल, कमलेन्द्र सिंह पंवार, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, विरेन्द्र सिंह बोहेड़ा, कुन्दनसिंह भाटी, हरीश चावला, भंवर सेठ, खूबीलाल चित्तौड़ा, सेठ शान्तिलाल नागदा आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।