लिखेंगे आमंत्रण पाती, पीले चावल बांटकर घर-घर दिया न्यौता
Udaipur. आगामी 10 जुलाई को जगदीश मन्दिर से निकलने वाली भगवान जगन्नाथराय जी की रथयात्रा के प्रचार प्रसार एवं जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बड़ा भोईवाड़ा के जगन्नाथ मित्र मण्डल द्वारा संस्कार हॉस्टल, सवीना पर मण्डल प्रभारियों की समन्वयक बैठक शनिवार को हुई।
अध्यक्षता संरक्षक कन्हैयालाल टांक ने करते हुए कहा कि हर समाज, संगठन, क्लब को स्वयं के स्तर पर रथयात्रा को भव्यता प्रदान करने की जिम्मेदारी वहन करनी होगी तभी उदयपुर की रथयात्रा पुरी (उड़ीसा) की रथयात्रा के समान राष्ट्रीय स्तर प्राप्त कर पायेगी। मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण माली ने बताया कि मण्डल के कार्यकर्ता रोहित लौहार, किरण सिंह सिसोदिया, ईश्वर साहू के नेतृत्व में ‘‘देखो री माई रथ बैठ्यो जगदीश’’, प्रभु तेरो आज बण्यो रथ नीको, ‘‘जयपुर में ढूंढा तुझे….. जगदीश के मन्दिर में मेरे श्याम का ठिकाना’’ जैसे भजनों को स्वर देते हुए घर-घर जाकर पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र बांटकर रथयात्रा में सपरिवार पधारने का न्यौता दिया। मण्डल के भारतीय संस्कृति उत्थान प्रकोष्ठ के तेजप्रकाश टांक ने बताया कि मण्डल के सभी कार्यकर्ता रथयात्रा में मेवाड़ी वेशभूषा व महिलायें राजस्थानी पोशाक में शामिल होगी तथा रथयात्रा मे आने वाले प्रत्येक भक्त को कुमकुम, तिलक व रक्षासूत्र बांधकर स्वागत किया जायेगा। मण्डल की महिला प्रकोष्ठ संयोजिका सरिता माली ने बताया कि 1 जुलाई से मण्डल के महिला प्रकोष्ठ द्वारा आमंत्रण पाती लिखकर भेजने का क्रम प्रारम्भ हो जायेगा जो 7 जुलाई तक जारी रहेगा।