Udaipur. रोटरी क्लब के नये सत्र की शुरूआत पर 1 जुलाई से रक्तदान एंव पौध वितरण के साथ होगी। संभाग के कटे, फटे होंठ एंव तालू रोगियों को इससे मुक्ति दिलाने हेतु इस सत्र 2013-14 में विशाल सर्जिकल चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि 1 जुलाई को महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान कार्यक्रम, सेलिब्रेशन मॉल के साथ कल सांय 7 बजे पौध वितरण किया जाएगा। इस सत्र में इस बात का पूरा प्रयास किया जाएगा कि क्लब द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यों से सेवा को कोई भी क्षेत्र न छूटें। इस सत्र में स्थायी प्रोजेक्ट के तहत उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेत्र चिकित्सालय स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। आदिवासी युवाओं-युवतियों को देश की विकास की धारा से जोडऩे के लिए उन्हें टेबलेट व कम्प्यूटर प्रोजेक्ट के जरिये शिक्षित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि व्यावसायिक ट्रेनिंग सेन्टर खोलकर उसमें असहाय बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मार्बल के आर्टिकल बनाने का व्यावसायिक प्र्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके अलावा शहर के निर्धन ह्दय रोगियों को निशुल्क शल्य चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी।
मेहता ने बताया कि इस वर्ष गीतांजलि हॉस्पीटल के चेयरमेन जे. पी. अग्रवाल, मंगलम एज्यूकेशन सोसायटी के चेयरमेन गोविन्द अग्रवाल, वर्धमान एज्यूकेशन सोसायटी के चेयरमेन शांतिलाल मारू, राजस्थान वन अधिकारी आर. के. जैन तथा इण्डियन ओवरसीज बैंक के मुख्य प्रबंधक आर. पी. सेतिया को क्लब के सेवा प्रकल्पों से जोड़ा है। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा चलाये जा रहे स्थायी सेवा प्रकल्पों रोटरी गहन चिकित्सा एम्बुलैंस, रोटरी मोक्ष रथ, एम. बी. हॉस्पीटल में संचालित रोटरी आईसीयू कक्ष, सज्जननगर स्थित रोटरी वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर, रोटरी रेफ्रिजरेटेड मोर्चरी बॉक्स का नियमित संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त इस सत्र में डायबिटीज, नेत्र, मेडिकल केम्प, निशुल्क शिशु स्वास्थ्य जांच शिविर, ब्लड डोनेशन केम्प, पर्यावरण संरक्षण, एक्यूपंक्चर केम्प, रोटरी मेला, साक्षरता शिविर, गांव व स्कूलों को गोद लेकर उनका सर्वांगिण विकास करना जैसे सेवा कार्य किए जाएंगे।