रोटरी क्लब हेरिटेज का पदस्थापना समारोह
Udaipur. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि अनेक अवसरों पर धेर्य एंव संयम खाने वाला युवा वर्तमान में युवा आक्रोशित होता जा रहा है ऐसे में वह दिशाहीन हो गया है। युवाओं को यदि सकारात्मक दिशा की ओर मोडऩे के प्रयास किये जाते है तो निश्चित रूप से समाज व राष्ट्र की दशा व दिशा बदलेगी।
वे रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि टीवी, कम्प्यूटर व मोबाईल की दुनिया तक सीमित हो चुका युवा देश की कला,संस्कृति एवं विरासत से विमुख हो गया है। वह भले अत्याधुनिक तकनीक का ज्ञाता बन गया है लेकिन व्यावहारिक ज्ञान से कोसों दूर होता जा रहा है। रोटरी क्लब हेरिटेज को ऐसे युवाओं को पुन: समाज एंव राष्ट्र की विकास की धारा से जोडऩे वाले कार्यक्रम करने चाहिए। देश में पिछले 40-50 वर्षों में कला एंव संस्कृति के क्षेत्र में कोई नया सितारा उभर कर क्यों नहीं आ पाया इसके कारणों को ढूंढना होगा।
इन्होंने ली शपथ: पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष बांठिया, सचिव राहुल भटनागर, अभिषेक पोखरना, गजेन्द्र सुयल, दीपक सुखाडिय़ा, संदीप गुप्ता, संजीव जोधावत, दीपक भंसाली, शैलेष सिंघल, शैलन्द्र सोमानी, डॅा. दीपक शर्मा, वसंत खमेसरा, निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में रिषी कोठारी, रविन्द्र पारख, अनुभव लाडिया, राजकुमार टाया, डॅा. मनु बंसल, राजेश भटनागर को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सिंघवी ने कहा कि क्लब को जल प्रबंधन एंव महिला सशक्तिकरण पर कार्य करना चाहिए।
नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष बांठिया ने कहा कि क्लब इस वर्ष बाल विकास, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, बाल स्वास्थ्य, जनरल मेडीकल केम्प, बच्चों के लिए पौष्टिक आहार, कन्या भू्रण हत्या के विरूद्ध जागरूकता रैली का आयोजन जैसे अनेक जन सेवा कार्य किए जाएंगे। रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष सुशील बांठिया ने रेाटरी हेरिटेज को सेवा कार्यों के लिए 11 हजार रूपयें देने की घोषणा की। कार्यक्रम में बुलेटिन संपादक शैलेन्द्र सेामानी ने अतिथियों के हाथों क्लब बुलेटिन का विमोचन कराया।
नये सदस्य को शपथ- निर्मल सिंघवी ने क्लब के नये बने सदस्यों अतुल चंडालिया व जयेश पारीख को शपथ दिलाई। सहायक प्रान्तपाल निधि सक्सेना ने कहा कि क्लब शहर के अन्य रोटरी क्लबों के साथ मिलकर बड़े प्रोजक्ट करने चाहिए। अंत में सचिव राहुल भटनागर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में सुशील बांठिया, ओ. पी. सहलोत, बी. एल. मेहता, माया चावत, प्रदीप गुप्ता, रमेश मोदी, डॅा. अरूण बापना, सुरेश जैन, सहायक प्रांतपाल नक्षत्र तलेसरा, उम्मेदसिंह चौहान, रमेश चौधरी सहित अनेक रोटरी सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश सेन ने किया। समारोह में कोपल शर्मा ने मधुर आवाज में फिल्मी गीत प्रस्तुत किए।