Udaipur. आज से नवसृजित हुए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के नये सत्र के प्रथम दिन आज रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पीडि़तों की सहायतार्थ जहां 31 रोटरी परिवार के सदस्यों ने रक्तदान किया वहीं 50 ने भविष्य में रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण कराया।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि रक्तदान में पति, पत्नी, पुत्र व पुत्री तक ने रक्तदान कर मिसाल कायम की। रक्तदान कार्यक्रम में 100 रोटरी परिवारों ने भाग लिया। सामुदायिक सेवा निदेशक पी.एस.तलेसरा ने बताया कि गत दिनों उत्तराखंड में आई तबाही के बाद उसके पुनर्निमाण में रोटरी फाउण्डेशन द्वारा सहयोग किया जाएगा।
ब्लड डोनेशन कमेटी के चेयरमेन डॅा. एल. एल. धाकड़ ने बताया कि पीडि़त मानव की सेवार्थ आज हुए रक्तदान कार्यक्रम में आरूषि कुमठ, जतिन नागौरी, विनोद कुमट, दीपक मेहता, श्रेया मेहता, नितिन कोठारी, महेन्द्र सिंह खमेसरा, तनिशा खमेसरा,अनुपम खमेसरा,विनोद बोहरा, कविता बोहरा, गौरव मारू, आर. के. पंवार, कुलदीप सांगवान, शंकर पूर्बिया सहित 31 सदस्योंर ने रक्तदान किया, वहीं उप प्रांतपाल नक्षत्र तलेसरा, अध्यक्ष बी. एल. मेहता, सचिव सुरेन्द्र जैन, नरेन्द्र मारू, गजेन्द्र जोधावत, तेजसिंह मोदी, पी. एल. पुजारी, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़, साधना मेहता, सचिव आशा जैन,पूर्व प्रानतपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, दर्शना सिंघवी सहित अनेक सदस्यों ने रक्तदान किया।