सीए डे पर हुए विविध आयोजन
Udaipur. द इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इडिया की उदयपुर शाखा की ओर से सेक्टर 14 स्थित सभागार में सीए फाउण्डेशन डे पर महापौर के नेतृत्वओ में वरिष्ठल सदस्यों ने पौधरोपण किया।
शाखा अध्यक्ष सीए योगेश चन्द्र पोखरना ने बताया कि वरिष्ठ सीए ओमप्रकाश चपलोत ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में महापौर डांगी ने महिला सशक्तिकरण पर कहा कि सभी महिलायें यदि सीता के आदर्शों को अपने जीवन में उतारे तो हर घर में राम के व्यक्तित्व वाले पुरुष हो जाएंगे। आज की नारी अपनी सुरक्षा में सजग एवं सबल है। शाखा सचिव सीए रोहन मित्तल ने बताया कि सुबह शाखा भवन में सीए सदस्यों का हेल्थ चैकअप, वृक्षारोपण व वरिश्ठ सीए सदस्यों का सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद गरीब बच्चों को स्कूल की फीस एवमं पाठय साम्रगी का वितरण किया गया।
शाखा उपाध्यक्ष सीए देवेन्द्र सोमानी ने बताया की इसी क्रम में टाइम मैनेजमेन्ट पर मोटीवेशनल स्पीकर बड़ोदरा के हिमांशु बुच ने टाइम मैनेजमेंट पर सीए सदस्यों को लुभावनी अदा से हास्य व खुशनुमा माहौल में उदबोधन किया। सीकासा अध्यक्ष अदब बाबेल ने बताया की सीए स्टूडेन्टस ने अभी हाल ही में हुये उतराखंड त्रासदी पर नाट्य रूपातर द्वारा अपनी प्रस्तुति पेष करी व सीए सदस्यों व स्टूडेन्टस के लिये गेम का आयोजन हुआ। शाखा के कोषाध्यक्ष सीए सुनिल बडाला ने बताया कि शाम को जरनल हॉस्पीटल परिसर में जरूरतमन्द मरीजों को मानव सेवा समिति के माध्यम से भोजन व फलों का वितरण किया गया! कार्यक्रम के अन्त में सीएडे को अत्यन्त सफल बनाने के लिये ष्षाखा सचिव सीए रोहन मित्तल व कार्यकारिणी के समस्त सीए मेम्बर ने प्रोग्राम में पधारे सीए सदस्यों व सीए छात्र-छा़त्राओं का धन्यवाद दिया!