udaipur. राजपूत समाज का 18वां सामूहिक विवाह आगामी 28 जनवरी 2012 बसंत पंचमी को आयोजित किया जाएगा। निर्णय समाज भवन में संस्थान की हुई बैठक में किया गया. संस्थान अध्यक्ष दलपतसिंह चूंडावत ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में 60 से 70 प्रतिशत अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, राज्य स्तर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली समाज की प्रतिभाओं एवं समाज के श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का उपरणा ओढ़ा, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। तैयारियों के तहत विभिन्न समितियों, कमेटियों का भी गठन किया जाएगा.
स्नेह मिलन 13 नवंबर को
महामंत्री जय सिंह पंवार ने बताया कि 13 नवम्बर को दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन समाज भवन में किया जाएगा, जिसमें सामूहिक विवाह एवं सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारियों पर व्यापक चर्चा कर इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2012 रखी गई है. इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर नंदकुमार सिंह सिसोदिया, महेंद्र सिंह राठौड़, जसवंत सिंह चौहान, केशर सिंह कृष्णावत, शेर सिंह सांखला, जोध सिंह गुहिल, फतह सिंह राठौड़, भंवरसिंह चौहान, नारायणसिंह तंवर, सरस्वती तंवर आदि उपस्थित थे.
udaipur news
udaipurnews