Udaipur. नगर निगम की महापौर रजनी डांगी ने शनिवार को भाजयुमो पदाधिकारियों की शिकायत पर गुलाबबाग का आकस्मिक निरीक्षण किया और समस्याएं देखी। साथ ही निराकरण भी कराने के निर्देश दिए।
भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि डांगी ने उद्यान में बच्चों के टूटे सभी झूलों को ठीक करवाने का निर्देश दिया वहीं गुलाबबाग स्थित रेस्टोरेन्ट के आसपास खाद्य सामग्री की फैली गंदगी हटवाने के लिए रेस्टोरेन्ट के मालिकों को पाबंद किया। अवैध तरीके से बैठे हुए फोटोग्राफरों को अपना शुल्क राजस्व समिति में सोमवार को जमा करवाने का निर्देश दिया। गुलाबबाग में रेस्टोरेन्ट के पीछे की ओर प्रमुख क्षतिग्रस्त चारदीवारी जिससे असामाजिक तत्वों का आना-जाना रहता है उसे शीघ्र दुरूस्त करवाने हेतु निर्देशित किया। डांगी ने कमलतलाई पर हो रहे निर्माण का निरीक्षण किया तथा आमजन की मांग पर पानी की प्याऊ वाचनालय के पास बनवाने हेतु स्थान का निरीक्षण किया। दौरे में प्रेमसिंह शक्तावत, सत्यनारायण मोची, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, भाजयुमो मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष कमलेश प्रजापत, महामंत्री सुनील व्यास, पंकज ठाकुर्डिया, पिन्टू प्रजापत, अर्जुनसिंह आदि उपस्थित थे।