स्थानकवासी जैन कॉन्फेन्स की राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी की बैठक
Udaipur. स्थानकवासी जैन कॉन्फेन्स की राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक कल यहां देवेन्द्र धाम में हुईं जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जैन ने कहा कि वे गांव-गांव ढाणी-ढाणी में संगठन की शाखाएं खोल कर युवाओं को संगठन से जोड़ें।
उन्होंने कहा कि संस्कार विहिन होती जा रही युवा पीढ़ी को प्रतिक्रमण, सामयिक सहित अन्य धार्मिक क्रियाओं से जोडऩा चाहिए। राष्ट्रीय मंत्री ललित चोरडिय़ा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की एक डायरेक्ट्री तैयार की जा रही है। वरिष्ठ राष्ट्रीय मंत्री विपुल ने बताया कि प्रान्तीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में युवा शाखा के साथ-साथ महिला शाखा को भी जोड़ा जाना चाहिए ताकि कार्यक्रमों में एकरूपता व समानता स्पष्ट रूप से दिखाई दे सके।
प्रान्तीय अध्यक्ष संजय भण्डारी ने बताया कि बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि समाज के प्रत्येक युवा वर्ष में एक बार आचार्य शिवमुनि से आशीर्वाद प्राप्त कर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र पगारिया, दिनेश मेहता, संरक्षक निर्मल पोखरना, राष्ट्रीय युवा संगठन मंत्री निलेश माण्डोत, प्रान्तीय महामंत्री गौतम दक, प्रान्तीय मंत्री सुधीर जैन,विनय जैन सहित हुबली, बैंगलोर, चैन्नई, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, सूरत, बारडोली, मुंबई, पूना, जम्मू सहित अनेक स्थानों से पदाधिकारी एंव सदस्य बैठक में शामिल हुए। संजय भण्डारी ने बताया कि संगठन की आगामी बैठक में 24-25 अगस्त को मुंबई में होगी।