वेदांता हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ ने कहा
रोटरी क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आयोजित
Udaipur. हिन्दुस्तान जिक-वेदान्ता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी ने कहा कि सोसायटी इस तरह सेवा करे कि वह स्वयं को बदल सकें। देश में आज भी 50 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं, जिनका जीवन बदलने का प्रयास किया जाना चाहिए।
वे नवगठित डिस्ट्रिक्ट 3052 की पहली टीम के रूप में रोटरी क्लब उदयपुर के पदस्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड व रोटरी क्लब उदयपुर मिलकर समाज में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। विशिष्टल अतिथि मंगलम एज्यूकेशन सोसायटी के चेयरमैन गोविन्द अग्रवाल, सम्मानीय अतिथि पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्त कोठारी व निर्मल सिंघवी तथा पदस्थापना अधिकारी प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल थे।
इस अवसर पर गोविन्द अग्रवाल ने कहा कि मिल-जुलकर सेवा कार्य करने से निश्चित रूप से सफलता मिलती है। समाज में मैत्री व आपसी सौहार्द बढ़ाने जैसे कार्यक्रम किये जाने चाहिए। प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने कहा कि रोटरी का वर्तमान का सेवा कार्य करने के मकसद की झलक आज से हजारों वर्ष पुराने पुराणों में मिलती है। ऊंची सोच के साथ जमीन पर पांव रखकर चलने वाला व्यक्ति जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करता है। चारों ओर बदलाव देखने को मिल रहा है, लेकिन आज भी हम अपने आप को नहीं बदल रहे है। जिस दिन हम अपने आपको बदल देंगे उस दुनिया बदल जाएगी।
इन्होंने ली शपथ : पदस्थापना अधिकारी प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने अध्यक्ष बी. एल. मेहता, सचिव सुरेन्द्र जैन सहित निदेशक मण्डल के सदस्यों डॅा. अजय मुर्डिया, अध्यक्ष निर्वाचित डॅा. बी. एल.सिरोया, गजेन्द्र जोधावत, निवर्तमान अध्यक्ष सुशील बांठिया, ओ. पी. सहलोत,एच. वी. पालीवाल, पी. एल. पुजारी, पी. एस. तलेसरा, डी. पी. धाकड़, सुभाष सिंघवी, आर. के. सुखवाल, पुनीत बाबेल, जतिन नागौरी, दिलीप शाह, महादेव दमानी, परमेश्वर धर्मावत, महेन्द्रे टाया, अजय जैन, अभय सिंघवी, लक्ष्मणसिंह कर्णावट, पदम दुगड़, रमेश चौधरी को शपथ दिलाकर पदभार सौपें।
नवनिर्चाचित अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने कहा कि इस सत्र में स्थायी प्रोजेक्ट के तहत उदयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का एक नेत्र चिकित्सालय भी स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। आदिवासी युवाओं-युवतियों को देश की विकास की धारा से जोडऩे के लिए उन्हें टेबलेट व कम्प्यूटर प्रोजेक्ट के जरिये शिक्षित किया जाएगा। उन्होनें बताया कि व्यावसायिक ट्रेनिंग सेन्टर खोलकर उसमें असहाय बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मार्बल के आर्टिकल बनाने का व्यावसायिक प्र्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शहर के निर्धन ह्दय रोगियों को नि:शुल्क शल्य चिकित्सा उपलब्ध करायी जाएगी।
विमोचन : बुलेटिन संपादक डॅा. प्रदीप कुमावत ने बुलेटिन, पब्लिकेशन चेयरमेन रमेश चौधरी ने कमेटी बुक व डायरेक्ट्री ‘प्रयास’, डॅा. बी. एल. सिरोया ने एक्यूपंक्चर संबंधी इस पुस्तक तथा डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी ने बैग का अतिथियों के हाथों विमोचन कराया।
सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा ने कहा कि रोटरी सेवा का ऐसा पथ है जो हर समय समाज को जनजागृत करता हुआ निरन्तर आगे बढ़ता चला जाता है। डॉ. प्रदीप कुमावत, पदम दुगड़, राजेश खमेसरा व परमेश्वर धर्मावत ने अतिथियों का परिचय दिया। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी गत सत्र में क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होनें उत्तराखंड पीडि़तों के लिए 11 हजार रुपए तथा अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने क्लब की ओर 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष सुशील बांठिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। शुरूआत में बालिका तिथि बोहरा ने ईश वंदना प्रस्तुत की। अंत में सचिव सुरेन्द्र जैन ने धन्यवाद दिया। संचालन निराली जैन ने किया।