Udaipur. विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय व जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में सफल उद्यमी बनने के विभिन्न आयामों पर कार्यशाला हुई। इसमें अभ्यर्थियों को अपना उद्यम स्थापित करने तथा उसके आगे के आयाम बताए गए।
जिला उद्योग अधिकारी मोहनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री संवर्धन स्वरोजगार योजना व मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना 2013 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। योजना में उद्यमी को अधिकतम 10 लाख रूपये तक का ऋण स्वीकृत किया जा सकेगा। शर्मा ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाए व स्वयं का उद्योग स्थापित करें। प्राचार्य अनिल मेहता ने इंजीनियरिंग विद्यार्थियों से सफल उद्यमी बनने के लिए ईमानदारी, मेहनत, लगन व तकनीकी दक्षता के गुण विकसित करने का आग्रह किया। कार्यशाला में कम्प्यूटर साइन्स व इनफोरमेशन टेक्नोलोजी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला में जिला उद्योग केन्द्र के हरिकांत, प्राध्यांपक प्रितेश नागर, देवेन्द्र पुरोहित सलाहकार सुधीर कुमावत ने भी सफल उद्यमी बनने के तरीकों व सुझावों की जानकारी प्रदान की।
आनॅलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी : प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि पॉलीटेक्निक मे प्रवेश की ऑन लाइन प्रक्रिया 12 जुलाई तक चलेगी। विद्यार्थियों को ई-मित्र पर चालान 10 जुलाई तक कटवाना होगा।