Udaipur. एमडीएस सेक्टर 3 व प्रतापनगर शाखा में शेयरिंग इज केयरिंग डे मनाया गया। इसमें एमडीएस किड्स वर्ल्ड सेक्टर 3 के बच्चों को कण्डा हाउस आवासीय विद्यालय व एमडीएस किड्सवर्ल्ड प्रताप नगर शाखा के बच्चो को प्रताप नगर आवासीय विद्यालय ले जाया गया।
एमडीएस किड्स वर्ल्ड के विद्यार्थियों द्वारा गरीब और असहाय बच्चों की मदद के लिए घर से लाई गई चीजों का दान किया गया। इसमें बिस्किट के पैकेट, कपडे़, ब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, तेल, शैंपू, पेंसिल, रबड़, शॉपनर, कॉपी, किताबें, जूते आदि थे। एमडीएस की ट्रस्टी पुष्पा सोमानी, प्राचार्य निधि माहेश्वरी एवं उपप्राचार्या जया वर्मा ने बच्चों को बताया कि ईश्वर ने सभी को बहुत कुछ दिया है तो हमें जरूरतमंदों एवं गरीबों की मदद जरूर करनी चाहिए। इससे बच्चों में त्याग एवं दान करने की भावना का विकास होता है।