गीतांजलि में प्रवेश दिलाने के नाम पर लिए थे पैसे
Udaipur. निजी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में सूरजपोल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर चार युवकों से एडमिशन के नाम पर 25 लाख रुपए लेने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार यतीन्द्र दाधीच ने मामला दर्ज कराया था कि उसने मित्र विपिन नागदा के मार्फत ग्वाुलियर निवासी रामपाल तोमर, रामजयोतसिंह, निहारिका सिंह से सम्पर्क हुआ। यतीन्द्र के परिचित चार युवक गुजरात निवासी संकेत, केतुल, हर्षिल एवं हेमेन्द्र को गीतांजलि में एमबीबीएस में एडमिशन लेना था। आरोपियों ने यतीन्द्र , विपिन व छात्रों को होटल में बुलाया। मैनेजमेंट में अच्छी जान पहचान का हवाला देते हुए आरोपियों ने प्रत्येक छात्र से 30-30 लाख रुपए की मांग की। चारों छात्रों ने दोनों आरोपियों को दूसरे ही दिन 25 लाख रुपए दे दिए। फिर यतीन्द्र एवं विपिन आरोपियों के संपर्क में रहे। शेष पैसे मांगने पर दोनों ने कन्फर्मेशन लेटर मांगा। आरोपियों ने इसकी एवज में एक ई मेल किया जिसमें एक छात्र का एडमिशन होना बता रखा था। लेटर में ऊपर गीतांजलि का लोगो लगा था। यतीन्द्र व विपिन छात्रों के साथ गीतांजलि पहुंचे जहां उन्हों ने ई मेल से एडमिशन कन्फनर्म होने की जानकारी दी जिस पर कॉलेज प्रबंधन ने मैनेजमेंट कोटे से प्रवेश देने से इनकार कर दिया। इस पर सभी के होश उड़ गए। आरोपियों से लगातार सम्प र्क करने के बाद उन्होंने कई माह तक तो झांसा दिया फिर पैसे देने से इनकार कर दिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाकर तो आरोपी रामपाल के घर ग्वा लियर पहुंच गई। वहां नहीं मिलने पर परिजनों ने रामपाल के बैंगलुरु में होना बताया। काफी तलाश करने के बाद पुलिस रामपाल को पकड़कर वहां से उदयपुर लाई। यहां न्याायालय में पेश कर 14 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया। मामले में महिला सहित अन्य आरोपी फरार हैं।