Udaipur. महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान द्वारा अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति परिसर में संस्थान के उन वरिष्ठ नगारिक सदस्यों का सम्मान किया जिन्होनें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से समाज सेवा में अनुकरणीय योगदान दिया।
संस्थान सचिव भंवर सेठ ने बताया कि यह संसथान एक पारिवारीक संस्थान है। वर्तमान युग में जहां परिवार के बच्चे अपनी अतिव्यस्तता के कारण अपने माता-पिता का ध्यान नहीं रख पाते है, ऐसे में यह सस्ंथान वरिष्ठजनों का ध्यान रखने का एक सशक्त माध्यम बन गया है। अब तक यह संगठन 500 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को अनेक विदेश यात्राएं करा चुका है।
कार्यक्रम में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से समाज सेवा में अनुकरणीय योगदान देने वाले 42 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गत माह एशिया ट्यूर पर गये संस्थान के वरिष्ठ नागरिकों राजेन्द्र गलुण्डिया, गिरधारीलाल कुमावत, एन. के. सिंघवी, रमेश बारोला, बसन्तीदेवी ने संस्मरण सुनाए।